फिर सवालों के घेरे में यूपी पुलिस, इंस्पेक्टर द्वारा कथित रूप से पिटाई किए जाने के बाद युवती ने की आत्महत्या

उत्तर प्रदेश के जालौन में पुलिस इंस्पेक्टर द्वारा कथित रूप से पिटाई किए जाने के बाद एक 22 वर्षीय युवती के आत्महत्या कर ली। यह वाक्या नया रामनगर इलाके का है। पीड़िता निशु चौधरी शनिवार को अपने घर पर फांसी के फंदे से लटकते हुए पाई गईं।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

आईएएनएस

उत्तर प्रदेश के जालौन में पुलिस इंस्पेक्टर द्वारा कथित रूप से पिटाई किए जाने के बाद एक 22 वर्षीय युवती के आत्महत्या कर ली। यह वाक्या नया रामनगर इलाके का है। पीड़िता निशु चौधरी शनिवार को अपने घर पर फांसी के फंदे से लटकते हुए पाई गईं। उसके परिवारवाले उसे तुरंत अस्पताल लेकर गए जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया।

निशु के परिवार के मुताबिक, वह शुक्रवार दोपहर को बलदाऊ चौक मार्केट गई हुई थीं। कुछ दुकानदारों ने पीड़िता और उसके दो दोस्तों पर पासपोर्ट चोरी करने का आरोप लगाया। मौके पर पुलिस को बुलाया गया और उन्हें इंस्पेक्टर योगेश पाठक के हवाले कर दिया गया। पुलिस तीनों को कोतवाली पुलिस स्टेशन लेकर आई और पूछताछ किए जाने के बाद उन्हें उनके परिवारवालों के हाथों सौंप दिया गया।


निशु के परिवार के सदस्यों ने कहा कि थाने में योगेश पाठक ने निशु की पिटाई की। शनिवार को उसे पुलिस ने दोबारा कोतवाली में हाजिरी लगाने को कहा था जिसे लेकर वह परेशान थी।परिवार के एक सदस्य ने कहा, "इंस्पेक्टर द्वारा पीटे जाने के बाद से वह बहुत परेशान थी।" निशु के आत्महत्या करने के बाद उसके परिवारवालों ने थाने जाकर इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, लेकिन सर्कल ऑफिसर (सीओ) संतोष कुमार मौके पर पहुंचे और परिवार को आश्वासन दिया कि मामले की जांच की जाएगी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */