फादर्स डे आज, गूगल ने मदर्स डे की थीम पर डूडल बनाकर दिया एक अनोखा संदेश

फादर्स डे एक ऐसा दिन है जब आप अपने पिता को यह जता सकते हैं कि आप उन्हें कितना प्यार करते हैं और उनका आपके जीवन में क्या महत्व है। सोशल मीडिया पर पूरी दुनिया में बड़े पैमाने पर लोग अपने पिता को शुभकामनाएं, बधाई और धन्यवाद दे रहे हैं।

फोटो: स्क्रीन शॉट
फोटो: स्क्रीन शॉट
user

नवजीवन डेस्क

जून महीने के तीसरे रविवार को बतौर फादर्स डे दुनिया भर में मनाया जाता है। इस दिन को याद करते हुए गूगल ने अपने ही अंदाज में इस फादर्स डे पर संदेश दिया है। गूगल ने एक खास डूडल तैयार किया है। अपने इस डूडल में गूगल ने रंग बिरंगे हाथ के 6 पंजों को डायनासोर के रूप में दिखाया है। इस पर क्लिक करते ही फादर्स डे की स्टोरीज का पेज खुल जाता है।

इस साल के फादर्स डे वाले गूगल डूडल की खास बात यह है कि इस डूडल को गूगल ने मदर्स डे वाले डूडल की थीम पर ही बनाया है। मदर्स डे का गूगल डूडल भी कुछ इसी तर्ज पर था जिसमें हाथ के पंजों को डायनासोर के रूप में दिखाया गया था।

यह एक ऐसा दिन है जब आप अपने पिता को यह जता सकते हैं कि आप उन्हें कितना प्यार करते हैं और उनका आपके जीवन में क्या महत्व है। इस दिन को पिता के लिए काफी खास माना जाता है। सोशल मीडिया पर पूरी दुनिया में बड़े पैमाने पर लोग अपने पिता को शुभकामनाएं, बधाई और धन्यवाद दे रहे हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */