सरकार ने 2021-22 में 94 यूट्यूब चैनल, 19 सोशल मीडिया अकाउंट ब्लॉक किए : अनुराग ठाकुर

सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को कहा कि मंत्रालय ने 2021-22 में देश हित के खिलाफ काम करने वाले यूट्यूब चैनलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

आईएएनएस

सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को कहा कि मंत्रालय ने 2021-22 में देश हित के खिलाफ काम करने वाले यूट्यूब चैनलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। राज्यसभा में एक प्रश्न के उत्तर में, ठाकुर ने कहा कि मंत्रालय ने 94 यूट्यूब चैनलों, 19 सोशल मीडिया अकाउंट और 747 यूआरएल के खिलाफ कार्रवाई की है और उन्हें ब्लॉक कर दिया गया है।

उन्होंने कहा, "यह कार्रवाई सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 की धारा 69ए के तहत की गई है।"

मंत्री ने आगे कहा कि सरकार ने फर्जी खबरें फैलाकर और इंटरनेट पर दुष्प्रचार कर देश की संप्रभुता के खिलाफ काम करने वाली एजेंसियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है।


ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर का जिक्र करते हुए, जिन्हें बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी थी, ठाकुर ने कहा कि एक 'तथ्य-जांचकर्ता' (फैक्ट-चेकर) और किसी ऐसे व्यक्ति के बीच अंतर जानना जरूरी है, जो फैक्ट चेक की आड़ में समाज में तनाव पैदा करने की कोशिश कर रहा है।

उन्होंने कहा, "अगर कोई उनके खिलाफ शिकायत करता है तो कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।"

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia