"बिहार में डीके टैक्स के सहारे चल रही सरकार", तेजस्वी यादव का आरोप- वसूली गैंग है सक्रिय
तेजस्वी यादव ने अपनी पार्टी के विधायक आलोक मेहता के घर हुई ईडी की कार्रवाई को लेकर कहा की जैसे-जैसे चुनाव आएगा ईडी, सीबीआई और आईटी की कार्रवाई विपक्ष के लोगों पर तेज होगी।

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा की बिहार में डीके टैक्स के सहारे सरकार चल रही है। ना तो मुख्य सचिव की चल रही ना ही डीजीपी की चल रही है।
उन्होंने कहा कि एक रिटायर्ड अधिकारी बिहार के पूरे सिस्टम को चला रहा है। बिहार में पूरी तरह से वसूली हो रही है। अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग में हेराफेरी का खेल चल रहा है। काबिल अधिकारियों को साइडलाइन कर दिया गया है। बिहार में अब केवल वसूली गैंग सक्रिय है।
तेजस्वी यादव ने अपनी पार्टी के विधायक आलोक मेहता के घर हुई ईडी की कार्रवाई को लेकर कहा की जैसे-जैसे चुनाव आएगा ईडी, सीबीआई और आईटी की कार्रवाई विपक्ष के लोगों पर तेज होगी।
तेजस्वी यादव ने चुनाव से पहले वोटरों की संख्या में हुई वृद्धि को लेकर कहा कि चुनाव से पहले ये सब होता ही है। नाम जोड़ा और हटाया जाता है। महाराष्ट्र में भी तो ये हुआ था।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia