भारत ने जैश पर डॉसियर सौंप पाकिस्तान को किया खबरदार, पायलट पर नहीं आनी चाहिए आंच

पाकिस्तानी सीमा में क्रैश भारतीय वायु सेना के विमान के पायलट के पाकिस्तान के कब्जे में होने को लेकर भारत ने पड़ोसी देश के उच्चायुक्त को बुलाकर सख्त चेतावनी दी है। भारत ने यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि भारतीय पायलट को कोई नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

भारत द्वारा मंगलवार को पाकिस्तान की सीमा में घुसकर बालाकोट में जैश ए मोहम्मद के ठिकाने को तबाह किए जाने से बौखलाए पाकिस्तान ने बुधवार को भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की, जिसे भारतीय वायु सेना ने नाकाम करते हुए उनका एक लड़ाकू विमान मार गिराया। लेकिन इस संघर्ष के दौरान एक भारतीय मिग-21 विमान क्रैश हो गया और पाकिस्तान की सीमा में जा गिरा। इस हादसे में विमान का पायलट पाकिस्तानी फौज के चंगुल में फंस गया है, जिसकी तस्वीरें और वीडियो वहां की मीडिया ने जारी की हैं।

भारत सरकार ने पाकिस्तान के इस कदम का विरोध किया है। भारत ने कहा है कि भारतीय सैनिक का वीडियो जारी कर पाकिस्तान ने जेनेवा कन्वेंशन का सीधा उल्लंघन किया है। भारत में पाकिस्तान के कार्यवाहक उच्चायुक्त को तलब कर भारत ने पाकिस्तान को खबरदार करते हुए कहा कि उसकी हिरासत में भारतीय पायलट को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए। इसके साथ ही भारत ने उसकी जल्द और सुरक्षित रिहाई की उम्मीद जताई है।

इसके साथ ही भारतीय विदेश मंत्रालय ने बुधवार सुबह पाकिस्तान द्वारा की गई हिमाकत को लेकर भी पाकिस्तान के कार्यवाहक उच्चायुक्त से सख्त लहजे में विरोध दर्ज कराया। मंत्रालय ने पाक उच्चायुक्त से कहा कि पाकिस्तान ने भारतीय वायुसीमा का उल्लंघन कर भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है, जो नियमों के खिलाफ है। भारत ने पाकिस्तान को बताया कि मंगलवार को भारतीय वायुसेना ने बालाकोट में आतंकवाद के खिलाफ एक असैन्य ऑपरेशन को अंजाम दिया था, जिसके जवाब में पाकिस्तान ने जो किया है, वह पूरी तरह से गलत है।

इसके अलावा भारत ने पाकिस्तान को जैश-ए-मोहम्मद पर डॉसियर भी सौंपा है। भारत की ओर से भेजे गए डॉजियर में पुलवामा हमले में जैश ए मोहम्‍मद के शामिल होने के सबूत भी हैं। साथ ही कहा गया है कि पाकिस्‍तान विएना समझौते का पालन करे।

गौरतलब है कि बुधवार सुबह भारतीय सीमा में घुसे पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों को खदेड़ने गया भारतीय वायुसेना का एक विमान क्रैश हो गया। विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया कि भारतीय वायुसेना का एक विमान और एक पायलट लापता हैं। पाकिस्तान का दावा है कि क्रैश विमान का पायलट उसकी हिरासत में है, जिसकी अभी पुष्टी की जा रही है। लेकिन अब भारत ने भारतीय पायलट के वीडियो सामने आने के बाद इसको लेकर आधिकारिक तौर पर पाकिस्तान से विरोध जताया है।

इससे पहले बुधवार को पाकिस्तान सेना की मीडिया विंग के प्रमुख मेजर जनरल आसिफ गफूर ने दावा किया था कि भारतीय वायुसेना का एक पायलट उनके कब्जे में है। हालांकि, इससे पहले पाकिस्तान दावा कर रहा था कि भारतीय वायुसेना के दो पायलट उसकी हिरासत में हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी अपने संबोधन में कहा था कि उनके कब्जे में भारतीय वायुसेना के दो पायलट हैं। हालांकि अब पाकिस्तान अपने दावे से पलट गया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia