क्या हार्दिक ने कर लिया है कांग्रेस के समर्थन का फैसला? जल्द होगा ऐलान

गुजरात के युवा पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने कहा है कि कांग्रेस को हमारा प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष समर्थन मिल ही रहा है। यह बात उन्होंने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कही।

फाइल फोटो: Getty Images
फाइल फोटो: Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

गुजरात के युवा पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने कहा है कि कांग्रेस को हमारा प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष समर्थन मिल ही रहा है। यह बात उन्होंने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कही।

इससे पहले कांग्रेस ने पाटीदार नेताओं के साथ बैठक कर उनकी 5 में से 4 मांगों पर अपनी सहमति दे दी। हालांकि उस बैठक में हार्दिक पटेल शामिल नहीं थे। लेकिन बाद में बैठक में लिए गए फैसले को लेकर उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस किया था और कांग्रेस की पहल पर संतुष्टि और खुशी का इजहार किया था। उन्होंने कहा था कि पाटीदार समाज हर हाल में बीजेपी को सत्ता से बाहर करने के लिए वोट देगा।

गुजरात के कद्दावर ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर पहले ही राहुल गांधी की मौजूदगी में नवसृजन रैली में कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं। दलित नेता जिग्नेश मेवानी ने भी कहा था कि वे बीजेपी को हराने के लिए काम करेंगे। 9 और 14 दिसंबर को दो चरणों में गुजरात विधानसभा का चुनाव होने वाला है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 02 Nov 2017, 5:47 PM