हरियाणा: नायब सैनी के सर कांटों का ताज, नाराज अनिल विज बीच में छोड़ गए विधायक दल की बैठक!

कुरुक्षेत्र से बीजेपी के सांसद नायब सिंह सैनी के लिए 12 मार्च की तारीख बेशक किस्‍मत बलदने वाली तारीख बन गई। वह हरियाणा के 11वें मुख्यमंत्री बन गए हैं। लेकिन बीजेपी में किए गए इस बदलाव को लोग गले के नीचे नहीं उतार पा रहे हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

धीरेंद्र अवस्थी

लोकसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होने से ठीक पहले हरियाणा की बीजेपी-जेजेपी सरकार में अचानक उठे सियासी तूफान ने पूरे हरियाणा को अपनी गिरफ्त में ले लिया। साढ़े चार साल से चल रहा गठबंधन तार-तार हो गया। मुख्‍यमंत्री का चेहरा बदल दिया गया, लेकिन यह इतना आसान भी नहीं रहा। खट्टर सरकार में स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के साथ गृह मंत्रालय संभाल रहे प्रोटोकॉल में तीसरा ओहदा रखने वाले अनिल विज ने नायब सैनी के नाम पर गंभीर आपत्ति जताई। गुस्‍से में वह विधायक दल की बैठक बीच में छोड़ कर चले गए। खबरों की माने तो इससे पहले सीएम आवास पर हुई बैठक में बीजेपी विधायकों के बीच गालीगलौच तक की नौबत आ गई। हरियाणा निवास में चल रही विधायक दल की बैठक से निकल रहे बीजेपी विधायकों के चहरे की मायूसी भी इस बात की तसदीक कर रही थी कि भविष्य में कोई नया गुल भी खिला सकता है।   

कुरुक्षेत्र से बीजेपी के सांसद नायब सिंह सैनी के लिए 12 मार्च की तारीख बेशक किस्‍मत बलदने वाली तारीख बन गई। वह हरियाणा के 11वें मुख्यमंत्री बन गए हैं। लेकिन बीजेपी में किए गए इस बदलाव को लोग गले के नीचे नहीं उतार पा रहे हैं। किसी को इस बदलाव की कानो-कान खबर नहीं थी। यहां तक कि दोपहर के वक्‍त हरियाणा निवास में चल रही विधायक दल की बैठक में नायब सैनी के विधायक दल का नेता चुने जाने से चंद मिनट पहले तक भी विधायकों को इसकी जानकारी नहीं थी। केंद्रीय पर्यवेक्षक अर्जुन मुंडा और तरुण चुग की मौजूदगी में हुई विधायक दल की बैठक में भी माहौल सामान्‍य नहीं था। 6 बार के विधायक पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने तो नायब सैनी के नाम पर गंभीर आपत्ति दर्ज करवाई। सूत्रों के मुताबिक पर्यक्षकों के सामने उनकी काफी बहस भी हुई। इस बात को हरियाणा निवास के बाहर करनाल के सांसद संजय भाटिया ने स्‍वीकार भी किया कि अनिल विज ने अपनी बात पर्यवेक्षकों के सामने रखी है और इसे सुना भी गया है। अनिल विज इतने गुस्‍से में थे कि विधायक दल की बैठक बीच में ही छोड़कर वह हरियाणा निवास से बाहर निकल गए। जब अनिल विज से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मीटिंग में जो भी हुआ है, उसके बारे में सिर्फ ऑब्जर्वर ही बता सकते हैं। उनसे पूछा गया कि अगला सीएम कौन होगा तो उन्होंने कहा कि दिल्ली से जो आएं हैं, वही बताएंगे। सरकारी गाड़ी भी उन्‍होंने छोड़ दी और एक प्राइवेट गाड़ी में वह सीधे अंबाला चले गए।


यह घटनाक्रम सामान्‍य तो कतई नहीं था। इसके बाद गवर्नर हाउस में हुए शपथ ग्रहण समारोह में भी अनिल विज नहीं आए। इससे पहले पूर्व मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और अनिल विज के बीच भी कभी नहीं बनी। ऐसा कहा जाता था की हरियाणा की सत्‍ता का एक केंद्र सचिवालय की चौथी मंजिल में है, जहां सीएम बैठते हैं और दूसरा केंद्र 8वीं मंजिल में है, जहां अनिल विज बैठते थे। इससे पहले मुंख्‍यमंत्री आवास संत कबीर कुटीर में हुई बैठक में भी माहौल काफी गर्म रहा। खबरें तो यहां तक हैं कि बीजेपी के विधायकों के बीच ही गाली गलौच तक की नौबत आ गई। हरियाणा के अहीरवाल से किसी विधायक को मंत्री पद की शपथ नहीं दिलवाने पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं। इसके पीछे भी कई कहानियां बताई जा रही हैं। अहीरवाल से जुड़ने वाली 3 लोस सीटों पर इसका गंभीर असर पड़ सकता है। अंतत: नई सरकार का शपथ ग्रहण तो हो गया, लेकिन कह रहे हैं कि पिक्‍चर अभी बाकी है। 

 13 मार्च को विधानसभा में फ्लोर टेस्‍ट

चंडीगढ़ स्थित राजभवन में नायब सैनी के सीएम पद की शपथ लेने के साथ कंवर पाल, मूलचंद शर्मा, रणजीत सिंह चौटाला, जयप्रकाश दलाल और डॉ. बनवारी लाल ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली। यह पांचों खट्‌टर कैबिनेट में भी शामिल थे। नई सरकार ने कल यानी 13 मार्च को सुबह 11 बजे विधानसभा का सेशन बुलाया है, जिसमें फ्लोर टेस्ट होगा। नए सीएम ने कहा कि हमने राज्यपाल को 48 विधायकों के समर्थन का पत्र सौंपा है। 90 सदस्‍यीय विधानसभा में बीजेरी के 41 विधायक हैं। बहुमत के लिए उसे 46 विधायकों की जरूरत है। 7 निर्दलीय विधायकों में से 6 निर्दलीय विधायकों का उसे समर्थन प्राप्‍त है। एक विधायक हरियाणा लोकहित पार्टी के गोपाल कांडा का भी उसे समर्थन है। इस तरह 48 विधायकों का उसे समर्थन है। इसके अलावा विधानसभा में 30 विधायक कांग्रेस के, 1 विधायक इनेलो का और 10 विधायक जेजेपी के हैं, जिनमें सरकार के साथ कितने हैं, यह विधानसभा में साफ हो जाएगा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia