दिल्ली-एनसीआर में बरसेंगे झमाझम बादल, साफ हवा में सांस ले रहे लोग, अधिकतम तापमान में आई गिरावट
नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में एक्यूआई 35 से 70 के बीच दर्ज किया गया है। कई जगहों पर तो यह 40 से भी नीचे पहुंच गया है, जो कि "अच्छी श्रेणी" में आता है।

दिल्ली-एनसीआर में मानसून की सक्रियता के चलते मौसम विभाग के अनुसार आने वाले पूरे हफ्ते तक राजधानी और आसपास के इलाकों में झमाझम बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना बनी हुई है।
मंगलवार सुबह से ही बादलों ने डेरा डाल रखा है और कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो चुकी है। अनुमान है कि आज यानी 26 अगस्त को अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री तक रह सकता है।
बारिश और ठंडी हवाओं के चलते मौसम सुहावना बना हुआ है और उमस से लोगों को राहत मिली है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 27 अगस्त से 31 अगस्त तक हर दिन बादल छाए रहेंगे और अधिकांश समय गरज-चमक के साथ बारिश होती रहेगी। 27 और 28 अगस्त को अधिकतम तापमान 33 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच और न्यूनतम तापमान 23 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।
वहीं 29 से 31 अगस्त तक भी इसी तरह का मौसम रहेगा और बारिश का सिलसिला थमने वाला नहीं है। इन दिनों में अधिकतम तापमान 33 से 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 से 24 डिग्री तक बने रहने की संभावना जताई गई है। बारिश ने जहां तापमान को नियंत्रित किया है, वहीं वायु गुणवत्ता (एक्यूआई) पर भी इसका सकारात्मक असर साफ दिखाई दे रहा है।
नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में एक्यूआई 35 से 70 के बीच दर्ज किया गया है। कई जगहों पर तो यह 40 से भी नीचे पहुंच गया है, जो कि "अच्छी श्रेणी" में आता है। उदाहरण के तौर पर, नोएडा सेक्टर-62 में एक्यूआई 34 और सेक्टर-1 में 37 दर्ज हुआ। वहीं गाजियाबाद के इंदिरापुरम में यह 40 और लोनी में 41 रहा। दिल्ली के अलीपुर में 36, अय्या नगर में 39 और द्वारका सेक्टर-8 में 35 दर्ज किया गया। हालांकि कुछ इलाकों जैसे आनंद विहार में एक्यूआई 71 और लोदी रोड पर 110 तक भी पहुंचा, जिसे "मध्यम श्रेणी" में माना गया है।
विशेषज्ञों का कहना है कि लगातार हो रही बारिश हवा में मौजूद प्रदूषक कणों को धो देती है, जिससे वातावरण अधिक स्वच्छ हो जाता है। यही कारण है कि दिल्ली-एनसीआर के लोग इन दिनों साफ हवा में सांस ले पा रहे हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले कुछ दिनों तक यह स्थिति बनी रहेगी और लोगों को प्रदूषण से राहत मिलती रहेगी।