‘गौ-माता’ को ‘राष्ट्रमाता’ बनवाएगी बीजेपी सरकार, हिमाचल विधानसभा ने पास किया प्रस्ताव, केंद्र के फैसले का इंतजार

हिमाचल प्रदेश विधानसभा ने गुरुवार को गाय को ‘राष्ट्रमाता’ घोषित करवाने के लिए एक प्रस्ताव पास किया। विधानसभा अब इस प्रस्ताव को केंद्र सरकार को भेजेगी।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बीजेपी सरकार अब हिमाचल प्रदेश गाय को ‘राष्ट्रमाता’ का दर्जा दिलवाएगी। हिमाचल प्रदेश की विधानसभा ने गाय को 'राष्ट्रमाता' घोषित किए जाने का प्रस्ताव घोषित किया है। धर्मशाला में आयोजित विधानसभा सत्र के दौरान इस प्रस्ताव को पारित किया गया। विधानसभा की ओर से इस प्रस्ताव को केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। इससे पहले उत्तरांखड ने भी इसी साल सितंबर को में गाय को राष्ट्र माता घोषित किए जाने की मांग वाला प्रस्ताव पारित किया था।

इस दौरान कांग्रेस नेता अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि देश में गाय कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि ‘गाय जब तक दूध देती है, तब तका उसको रखा जाता है। लेकिन जैसे ही वह दूध देना छोड़ देती है तो लोग उसे छोड़ देते हैं। उन्होंने कहा कि गाय किसी जाति, समुदाय या धर्म से जुड़ा कोई विषय नहीं है। वहीं कांग्रेस विधायक सिंह ने विधानसभा में एक ऐसा कानून बनाए जाने की भी मांग रखी, जिससे गोरक्षा के नाम पर हिंसा और मॉब लिंचिंग जैसी घटनाओं को रोकने में मदद मिल सके।

बता दें कि अक्टूबर 2015 में हिमाचल प्रदेश में गोरक्षा के नाम पर हुई मॉब लिंचिंग का एक बड़ा मामला सामने आया था। सिरमौर जिले में यूपी के रहने वाले शख्स को भीड़ ने पीट-पीट कर मार डाला था। शख्स पर कथित गो-तस्करी का आरोप लगा था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 14 Dec 2018, 11:18 AM