जयललिता रही नहीं, करुणानिधि बीमार हैं, मुझे संभालना होगी सरकार: रजनीकांत

जयललिता रही नहीं, करुणानिधि बीमार हैं, तमिलनाडु को एक नेता की जरूरत है, मैं इस जगह को भरने आ रहा हूं। यह ऐलान किया है सुपरस्टार रजनीकांत ने। उन्होंने कहा कि वे एमजीआर की तरह सरकार चला सकते हैं।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

तमिलनाडु की राजनीति नई करवट ले रही है। दशकों के बाद दो सुपर स्टार दक्षिण भारत के राजनीतक पटल पर चमकने को आतुर नजर आ रहे हैं। पिछले दिनों एक सुपरस्टार कमल हासन बाकायदा अपनी राजनीतिक यात्रा की शुरुआत कर चुके हैं, तो सोमवार को दूसरे सुपर स्टार रजनीकांत ने अपनी आमद का ऐलान कर दिया। हालांकि रजनीकांत अपनी सियासी पारी का पहले संकेत दे चुके थे, लेकिन सोमवार को उन्होंने साफ कर दिया कि तमिलनाडु के लोगों को एक नए लीडर की जरूरत है। उन्होंने कहा कि, “जयललिता रहीं नहीं, करुणानिधि बीमार हैं। तमिलनाडु को एक नेता की जरूरत है। मैं इस जगह को भरूंगा। भगवान मेरे साथ है।”

सोमवार को रजनीकांत एमजीआर एजुकेशनल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट में छात्रों को संबोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि वे जानते हैं कि राजनीति का रास्ता बहुत मुश्किल होता है, लेकिन, वे एक अच्छी सरकार चला सकते हैं। तमिलनाडु के लोकप्रिय नेता एमजी रामाचंद्रन की प्रतिमा के अनावरण के मौके पर रजनीकांत ने कहा कि, “मैं आपको वैसी सरकार और प्रशासन दे सकता हूं, जैसा कि एमजीआर के समय में था।" उन्होंने कहा कि, "एम करुणानिधि, जीके मूपनार और दूसरे नेताओं के साथ मेरे नजदीकी रिश्ते रहे हैं। इन लोगों से मैंने राजनीति को करीब से देखा और सीखा है। राजनीति का रास्ता कांटों से भरा हुआ है, लेकिन आपका नजरिया साफ हो, तो आप सब कुछ पार कर सकते हैं।"

जयललिता रही नहीं, करुणानिधि बीमार हैं, मुझे संभालना होगी सरकार: रजनीकांत

सुपर स्टार ने कहा कि मैं जानता हूं कि राजनीतिक दल मेरा स्वागत नहीं करेंगे और मैं ऐसी उम्मीद भी नहीं करता, “लेकिन, आप मुझे और बाकी लोगों को हतोत्साहित क्यों कर रहे हैं?" उन्होंने कहा, "मौजूदा सरकार और राजनीतिक पार्टियां यह सवाल कर रही हैं कि अभिनेता अपना मेकअप छोड़कर राजनीति में क्यों आ रहे हैं? मैं अभी 67 साल का हूं, क्योंकि आप अपनी ड्यूटी ठीक से नहीं कर रहे हैं. इसलिए मैं आगे आ रहा हूं।"

रजनीकांत ने पिछले साल 31 दिसंबर को ऐलान किया था कि वे राजनीति में आएंगे। उन्होंने तब कहा था कि आज देश में तमिलानाडु का मजाक बनाया जा रहा है। इसे बदलने के लिए मुझे आगे आना पड़ेगा। रजनीकांत ने कहा था कि वे आने वाले विधानसभा चुनाव में नई पार्टी बनाकर सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारेंगे। हाल ही में रजनीकांत के दोस्त और दूसरे सुपर स्टार कमल हसन ने भी अपनी राजनीतिक पार्टी लांच की है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */