वीडियोकॉन लोन मामला: मुंबई एयरपोर्ट से हिरासत में लिए गए चंदा कोचर के देवर, सीबीआई कर रही है पूछताछ  

मुंबई एयरपोर्ट से आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ चंदा कोचर के देवर राजीव कोचर को हिरासत में लेकर सीबीआई पूछताछ कर रही है। वहीं पीएनबी घोटाले में सीबीआई ने आरबीआई के तीन बड़े अधिकारियों से पूछताछ की है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

आईसीआईसीआई बैंक-वीडियोकॉन डील में सवालों के घेरे में आईं बैंक की सीईओ और एमडी चंदा कोचर के देवर राजीव कोचर को सीबीआई ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। साउथईस्‍ट एशिया जाने के लिए मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे राजीव कोचर को इमिग्रेशन अथॉरिटी ने हिरासत में ले लिया और बाद में सीबीआई को सौंप दिया। सीबीआई ने पिछले दिनों राजीव के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया था।

चंदा कोचर के पति दीपक कोचर के भाई राजीव कोचर एक वित्तीय सलाहकार कंपनी अविस्ता ग्रुप के मालिक हैं। आरोप है कि आईसीआईसीआई बैंक के कुछ बड़े ग्राहकों ने अपने कर्ज के पुनर्गठन के लिए राजीव कोचर की कंपनी की मदद ली है। हालांकि, आईसीआईसीआई बैंक ने दावा किया है कि अविस्ता से उसके कोई संबंध नहीं हैं। जब कोई कंपनी लोन चुकाने की स्थ‍िति में नहीं रहती, तो वह लोन की बेसिक शर्तों और कंडीशंस में राहत देने की मांग करती है। इसे ही लोन रीस्ट्रक्चरिंग कहते हैं।

सीबीआई वीडियोकॉन को 3250 करोड़ रुपए लोन देने में गड़बड़ी के आरोपों की प्रारंभिक जांच कर रही है। आरोप है कि 2012 में दिए गए इस लोन से चंदा कोचर के पति दीपक कोचर को फायदा हुआ था। खबरों के अनुसार, आईसीआईसीआई बैंक से लोन लेने वाली वीडियोकॉन कंपनी के चेयरमैन वेणुगोपाल धूत ने 64 करोड़ रुपये का निवेश न्‍यू पॉवर नाम की कंपनी में किया था, जिसके मालिक दीपक कोचर हैं। यह लोन बैंकों के एक समूह से लिया गया था, जिसमें आईसीआईसीआई बैंक भी शामिल था।


वहीं हजारों करोड़ के पीएनबी घोटाला मामले में भी सीबीआई ने गुरूवार को भारतीय रिजर्व बैंक के तीन बड़े अधिकारियों से पूछताछ की। इस मामले में हीरा व्यापारी नीरव मोदी और मेहुल चौकसी मुख्य आरोपी हैं। करीब दो महीने पहले घोटाले का खुलासा होने के बाद से दोनों अन्य आरोपियों के साथ देश के बाहर हैं। इस मामले में काफी राजनीतिक तूल पकड़ा था। मेहुल चौकसी और नीरव मोदी के मामले में केंद्र सरकार द्वारा जानबूझकर आंखें बंद करने के आरोप लगे थे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia