सेना में अग्निवीर बनने की तैयारी कर रहे युवाओं लिए जरूरी खबर, भर्ती प्रक्रिया में हुआ बदलाव, जानें पूरी डिटेल

भारतीय सेना के मुताबिक, भर्ती प्रक्रिया में बदलाव भर्ती रैलियों में आने वाले हजारों उम्मीदवारों के लिए आने वाली जरूरी भारी प्रशासनिक लागत और लॉजिस्टिकल मैनेजमेंट को देखते हुए किया गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

भारतीय सेना में अग्निवीर बनने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अहम खबर है। भर्ती प्रक्रिया में बदवाल कर दिया गया है। भारतीय सेना ने शुक्रवार को एक ज्ञापन जारी किया था। इसी विज्ञापन से भर्ती प्रतिक्रिया में बदलाव की जानकारी मिली है।

भर्ती प्रक्रिया में किस तरह का बदलाव हुआ है?

भारतीय सेना द्वारा जारी विज्ञापन के मुताबिक, अग्निवीर भर्ती के लिए तीन चरण हैं। पहले कॉमन एंट्रेंस टेस्ट होगा, दूसरे चरण में फिटनेस टेस्ट होगा और फिर तीसरे चरण में मेडिकल परीक्षण होगा। इससे पहले जो प्रक्रिया चली आ रही थी, उसके अनुसार, पहले उम्मीदवारों का फिजिकल फिटनेस टेस्ट होता था। इसके बाद उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट होता था और आखिरी चरण में उन्हें कॉमन एंट्रेंस टेस्ट पास करनी होती थी। नए भर्ती नियम 2023-24 के अगले भर्ती चक्र से सेना में शामिल होने के इच्छुक करीब 40 हजार उम्मीदवारों पर लागू होंगे।


अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में क्यों किया गया बदलाव?

अब सवाल यह है कि आखिर अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में बदलाव क्यों किया गया है? भारतीय सेना के मुताबिक, भर्ती प्रक्रिया में बदलाव भर्ती रैलियों में आने वाले हजारों उम्मीदवारों के लिए आने वाली जरूरी भारी प्रशासनिक लागत और लॉजिस्टिकल मैनेजमेंट को देखते हुए किया गया है।

भारतीय सेना के एक अधिकारी ने 'इंडियन एक्सप्रेस' को बताया कि पहले की अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में बड़ी संख्या में उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग की जाती थी। अधिकारी के मुताबिक, ऐसा करने से प्रशासनिक संसाधनों पर जोर पड़ता था। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षा कर्मियों को तैनात के साथ ही रैलियों के लिए पर्याप्त चिकित्सा कर्मियों को भी तैनात किया जाता था।

सेना के अधिकारी ने बताया कि नई भर्ती प्रक्रिया रैलियों के आयोजन में शामिल लागत को पहले के मुकाबिले काफी कम कर देगी और प्रशासनिक और लॉजिस्टिकल बोझ को भी कम कर देगी।

एक आंकड़े मुताबिक, अब तक 19,000 अग्निवीर भातीय सेना में शामिल हो चुके हैं। मार्च के पहले हफ्ते से 21,000 अग्निवीर सेना में शामिल हो जाएंगे। पहले भर्ती रैलियों में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवारों की संख्या छोटे शहरों में 5 हजार से लेकर बड़े शहरों में 1.5 लाख तक थी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */