लता मंगेशकर के सम्मान में छत्तीसगढ़ में 2 दिन के शोक की घोषणा, नहीं होगा किसी भी प्रकार का सांस्कृतिक कार्यक्रम

छत्तीसगढ़ सरकार ने रविवार को भारत रत्न लता मंगेशकर के सम्मान में दो दिन के राजकीय शोक की घोषणा की। प्रसिद्ध गायक के सम्मान में 6 और 7 फरवरी को सभी सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

आईएएनएस

छत्तीसगढ़ सरकार ने रविवार को भारत रत्न लता मंगेशकर के सम्मान में दो दिन के राजकीय शोक की घोषणा की। प्रसिद्ध गायक के सम्मान में 6 और 7 फरवरी को सभी सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा।


शासन स्तर पर कोई मनोरंजन/सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा। राजकीय शोक के कारण आज शाम रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में किसी भी प्रकार का सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होगा।


इससे पहले, केंद्र ने लता मंगेशकर के दुखद निधन पर राजकीय अंतिम संस्कार और दो दिवसीय राष्ट्रीय शोक मनाने का फैसला किया, गृह मंत्रालय ने रविवार को घोषणा की।

"राजकीय शोक के दौरान पूरे भारत में दोनों दिन राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और कोई आधिकारिक मनोरंजन नहीं होगा।"

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia