विपक्षी पार्टियों ने मुंबई में निकाली ‘संविधान बचाओ रैली’, बीजेपी के खिलाफ एकजुट होने की तैयारी

मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया पर विपक्षी नेताओं ने ‘संविधान बचाओ रैली’ निकाली। कांग्रेस समेत कई दलों के नेता इस रैली में शामिल हुए। देश में हो रही हिंसक घटनाओं को लेकर भी उन्होंने अपना विरोध दर्ज कराया।

फोट: सोशल मीडिया
फोट: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

गणतंत्र दिवस के मौके पर मुंबई में विपक्ष के नेताओं ने ‘संविधान बचाओ रैली’ निकाली। खास बात यह है कि इस रैली में विपक्ष की एकजुटता दिखी। रैली में कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण, अशोक चव्हाण, सुशील कुमार शिंदे, संजय निरूपम शामिल हुए। इसके अलावा शरद पवार, अजित पवार, उमर अब्दुल्ला, हार्दिक पटेल, प्रफुल्ल पटेल, राम जेठमलानी और सुप्रिया सुले समेत कई अन्य बड़े नेता भी रैली में पहुंचे।

जेडीयू के बागी नेता शरद यादव और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के डी राजा ने भी इस रैली में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

रैली में शामिल होने पहुंचे नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि इस रैली में सभी नेता यह संदेश देने के लिए इकट्ठा हुए हैं कि देश को बचाने के लिए संविधान को बचाना होगा। उन्होंने फिल्म ‘पद्मावत’ के विरोध में हुए हिंसक प्रदर्शन का उदाहरण देते हुए कहा कि स्कूल बस में बैठे बच्चे भी सुरक्षित नहीं हैं। वहीं कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पिछले 40 महीनों में देश में संविधान और उसके मूल सिद्धांतों को बदलने की कोशिश की जारी है जिसे रोकना बहुत जरूरी है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia