BSF में भी नहीं थम रहे कोरोना के मामले, 24 घंटे में 36 जवान पाए गए पॉजिटिव

कोरोना का प्रकोप बीएसएफ के जवानों में भी बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटों में बीएसएफ के नए 36 जवानों का टेस्ट पॉजिटिव आया है। वहीं राहत की बात यह है कि 33 जवान रिकवर भी हुए हैं। सीमा सुरक्षा बल की तरफ से जारी किए बयान के मुताबिक, अभी यहां पर 526 एक्टिव केस हैं वहीं अबतक 817 जवान रिकवर हो चुके हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

पवन नौटियाल @pawanautiyal

देशभर में कोरोना ने अपनी रफ्तार और तेज कर ली है। एक और जहां अमेरिका, ब्राजील, रूस के बाद भारत चौथे नंबर पर है तो वहीं देश में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 24 हजार 850 नए मामले सामने आए और 613 मौतें हुईं। जिसके बाद भारत में संक्रमित लोगों की कुल संख्या साढ़े छह लाख के पार पहुंच चुकी है।

इसे भी पढ़ें- कोरोना के मरीज को एक सप्ताह के इलाज का 4.2 लाख रुपए का मिला बिल, पैसे न मिलने पर हॉस्पिटल ने डिस्चार्ज से किया इनकार

कोरोना का प्रकोप बीएसएफ के जवानों में भी बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटों में बीएसएफ के नए 36 जवानों का टेस्ट पॉजिटिव आया है। वहीं राहत की बात यह है कि 33 जवान रिकवर भी हुए हैं। सीमा सुरक्षा बल की तरफ से जारी किए बयान के मुताबिक, अभी यहां पर 526 एक्टिव केस हैं वहीं अबतक 817 जवान रिकवर हो चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में इस वक्त 2 लाख 27 हजार कोरोना के एक्टिव केस हैं। सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं। महाराष्ट्र में 77 हजार से ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इसके बाद दूसरे नंबर पर दिल्ली, तीसरे नंबर पर तमिलनाडु, चौथे नंबर पर गुजरात और पांचवे नंबर पर पश्चिम बंगाल है। इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं।

कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का चौथा सबसे प्रभावित देश है. अमेरिका, ब्राजील, रूस के बाद कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में भारत चौथे स्थान पर है. लेकिन भारत में लगातार बढ़ रहे मामलों से ये कहना गलत नहीं होगा कि भारत जल्द तीसरे नंबर पर आने वाला है। भारत से अधिक मामले अमेरिका (2,935,770), ब्राजील (1,578,376), रूस (674,515) में हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia