‘इंडिया’ गठबंधन ने लोकसभा चुनावों में BJP को करारा जवाब दिया, JDU, TDP के समर्थन के बिना सरकार नहीं चला सकते मोदी: खड़गे

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में खड़गे ने कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन ने हालिया लोकसभा चुनावों में बीजेपी को करारा जवाब दिया।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोदी अल्पमत सरकार चला रहे हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोदी अल्पमत सरकार चला रहे हैं।
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘‘अल्पमत’’ सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं जो अपने सहयोगी दलों जनता दल-यूनाइटेड (जेडी-यू) और तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के समर्थन के बिना काम नहीं कर सकती।

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में खड़गे ने कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन ने हालिया लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को करारा जवाब दिया और उसकी सीटों की संख्या को 240 तक सीमित कर दिया, जो बहुमत के 272 के आंकड़े से काफी कम है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की सीट की संख्या 2019 की 303 सीट से भी कम है।


कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में शामिल होने वाली पार्टियों की बढ़ती संख्या के कारण बीजेपी की राजनीतिक योजनाओं को झटका लगा है। उन्होंने बीजेपी को ‘‘जहर’’ करार देते हुए कहा कि इसे चखने की कोई जरूरत नहीं है।

लोकसभा चुनाव में चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी ने आंध्रप्रदेश में 16 और नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली पार्टी जेडी(यू) ने बिहार में 12 सीटों पर जीत दर्ज की। दोनों पार्टियां बीजेपी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं।

पीटीआई के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia