'इंडिया’ गठबंधन हर महीने गरीब परिवार के बैंक खाते में हजारों करोड़ रुपये भेजेगा, 30 लाख रिक्त पद भरे जाएंगे- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा, ‘‘नरेन्‍द्र मोदी जी ने लाखों करोड़ों अरबपतियों को दिया है...मैं आपको बताता हूं कि मोदी ने जितना पैसा अरबपतियों को दिया है, उतना पैसा हम हिंदुस्तान के गरीबों को देने जा रहे हैं...अच्छा लगे या ना लगे, हम ये काम करने वाले हैं..।’’

फोटो: PTI
फोटो: PTI
user

पीटीआई (भाषा)

 कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह चाहते हैं कि चीन का माल भारत में बिके और अरबपतियों को उसका फायदा हो।

राहुल गांधी ने विपक्षी दलों के समूह ‘इंडिया’ गठबंधन के उत्तर प्रदेश में प्रमुख घटक समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ अमरोहा में कांग्रेस प्रत्याशी दानिश अली के समर्थन में मंच साझा किया। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए आरोप लगाया, ‘‘नरेन्द्र मोदी एक तरफ ‘मेक इन इंडिया’ कहते हैं और दूसरी तरफ जो लोग मेक इन इंडिया कर सकते हैं जैसे छोटे व्यापारी, कारीगर उनके लिए वो नोटबंदी और जीएसटी कर देते हैं। वह उनको खत्म कर देते हैं।’’

'इंडिया’ गठबंधन हर महीने गरीब परिवार के बैंक खाते में हजारों करोड़ रुपये भेजेगा, 30 लाख रिक्त पद भरे जाएंगे- राहुल गांधी
-

गांधी ने मोदी पर आरोप लगाया कि, ‘‘...उनको कोई 'मेक इन इंडिया' नहीं चाहिए...उन्हें सिर्फ ‘मेक इन चाइना’ चाहिए...क्योंकि वो चाहते हैं कि चीन का माल भारत में बिके और अरबपतियों को उसका फायदा हो...।’’

जीएसटी के बारे में गांधी ने कहा, ‘‘पैसा कहां से आता है? जीएसटी से आता है...आपका पैसा है...आप अगर 500 रुपये की शर्ट खरीदते हो तो जितनी जीएसटी आप देते हो, उतनी ही जीएसटी अडाणी देते हैं...आपकी आय हजारों में है, उनकी हजारों करोड़ में...मगर जितनी जीएसटी आप देते हो, उतनी जीएसटी वो (अडाणी) देते हैं...ये भारत की सच्चाई है...ये 20-25 बड़े अरबपति चीन का माल भारत में बेचते हैं...।’’

'इंडिया’ गठबंधन हर महीने गरीब परिवार के बैंक खाते में हजारों करोड़ रुपये भेजेगा, 30 लाख रिक्त पद भरे जाएंगे- राहुल गांधी
-

राहुल गांधी ने कहा, ‘‘नरेन्‍द्र मोदी जी ने लाखों करोड़ों अरबपतियों को दिया है...मैं आपको बताता हूं कि मोदी ने जितना पैसा अरबपतियों को दिया है, उतना पैसा हम हिंदुस्तान के गरीबों को देने जा रहे हैं...अच्छा लगे या ना लगे, हम ये काम करने वाले हैं..।’’

उन्होंने दावा किया, ‘‘मोदी ने 16 लाख करोड़ रुपये अरबपतियों का कर्ज माफ किया और मैं सिर्फ एक बात कह रहा हूं कि अगर उनका (अरबपतियों) कर्ज माफ होगा तो किसानों का भी होगा... अगर उनको पैसा मिलेगा तो मजदूरों को, किसानों को, बेरोजगार युवाओं को भी मिलेगा।’’

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने ‘महालक्ष्मी’ योजना को क्रांतिकारी कदम बताते हुए कहा कि ‘‘दुनिया की किसी भी सरकार ने, किसी भी देश की सरकार ने ऐसा नहीं किया है, आज तक सोचा भी नहीं है ...जैसे हम करेंगे बाकी देश की सरकारें लाइन लगा देंगी और यही क्रांतिकारी कदम लागू करेंगे।’’

योजना के बारे में विस्तार से बताते हुए राहुल ने कहा, ‘‘महालक्ष्मी योजना में भारत के सभी गरीब परिवारों की सूची बनाएंगे, और हर गरीब परिवार में हम एक महिला को चुनेंगे और फिर हर साल उसके बैंक खाते में कांग्रेस पार्टी एक लाख रुपये सीधे देगी यानि 8500 रुपये प्रति माह।’’

उन्‍होंने कहा कि ‘‘इंडिया’ गठबंधन हर महीने... हजारों करोड़ रुपये हिंदुस्तान के सबसे गरीब परिवार के बैंक खाते में भेजेगा।’’

आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं को उनका वेतन व मानदेय दोगुना करने का वादा करते हुए गांधी ने युवाओं और बेरोजगारों को भी भरोसा दिया।


गांधी ने युवाओं और बेरोजगारों के बारे में कहा, ‘‘भारत सरकार में 30 लाख रिक्त पद हैं...सबसे पहले हम, ये 30 लाख रिक्त पद आपके हवाले कर देंगे।’’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘ पहले युवाओं को सेना में रोजगार मिलता था , पेंशन मिलती थी, शहीद का दर्जा, कैंटीन की सुविधा मिलती थी...प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने सब बंद कर दिया।’’

‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनने पर अग्निवीर योजना को रद्द करने का भरोसा देते हुए उन्होंने कहा कि अग्निवीर को शहीद का दर्जा नहीं मिलता है, उसको कैंटीन, पेंशन नहीं मिलेगी, उसे छह महीने की ट्रेनिंग मिलेगी और चीन का जवान पांच साल की ट्रेनिंग लेकर आएगा।

चीन से तुलना करते हुए राहुल ने कहा कि हमारा अग्निवीर छह महीने की ट्रेनिंग लेकर चीन के जवान के सामने क्या करेगा, नतीजा आपको मालूम है।

उन्होंने कहा कि ‘‘चुनाव में एक तरफ ‘इंडिया’ गठबंधन दूसरी तरफ भाजपा और आरएसएस है, ये विचारधारा की लड़ाई है। ‘इंडिया’ गठबंधन संविधान और लोकतंत्र की रक्षा कर रहा है जबकि भाजपा-आरएसएस के लोग संविधान को और लोकतंत्र को खत्म करने में लगे हुए हैं।’’

गांधी ने कहा कि ‘‘आपने सुना होगा कि भाजपा के नेताओं ने कहा कि अगर हम चुनाव जीत गए तो संविधान को बदल देंगे...सबसे पहले मैं इनसे कहना चाहता हूं कि दुनिया में कोई ऐसी शक्ति नहीं है जो हिंदुस्तान के संविधान को बदल सके।’’

राहुल ने आरोप लगाया कि ‘‘पिछले 10 साल नरेन्‍द्र मोदी जी ने 15-20 अरबपतियों के लिए काम किया है।’’

जनसभा में मौजूद लोगों से उन्होंने कहा, ‘‘अडाणी नाम आपने सुना होगा...देश के सारे-के-सारे हवाई अड्डे उनको दे दिए, बंदरगाह दे दिए, बिजली, खदानें, रक्षा की पूरी-की-पूरी इंडस्ट्री दे दी...तरीका बड़ा सिंपल है...एक तरफ आपका ध्यान भटकाते हैं, और दूसरी तरफ हिंदुस्तान का पूरा-का-पूरा धन यहीं 20-25 लोगो को दे देते हैं। ’’

गांधी ने सवालिया लहजे में पूछा,‘‘पता नहीं आपको मालूम है कि नहीं, नरेन्‍द्र मोदी जी ने भारत के सबसे अमीर अरबपतियों का 16 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया है।’’

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia