पंजाब: खेत में ‘अपाचे’ हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, दोनों पायलट सुरक्षित

हेलीकॉप्‍टर ने पठानकोट एयरबेस से टेकऑफ किया था। बताया जा रहर है कि हेलीकॉप्‍टर के कंट्रोल पैनल्‍स से जुड़ी एक चेतावनी जारी की गई थी और फिर इसे लैंड कराया गया है।

फोटो: सोशल मीडिया    
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

भारतीय वायुसेना के अटैक हेलीकॉप्‍टर अपाचे ने पंजाब के होशियारपुर में लैंडिंग की है। यह एक इमरजेंसी लैंडिग है और खेतों में हेलीकॉप्‍टर को लैंड कराया गया है। हेलीकॉप्‍टर ने पठानकोट एयरबेस से टेकऑफ किया था। बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्‍टर के कंट्रोल पैनल्‍स से जुड़ी एक चेतावनी जारी की गई थी और फिर इसे लैंड कराया गया है। घटना में पायलट पूरी तरह से सुरक्षित हैं। एयरफोर्स हेलीकॉप्‍टर को चेक करेगी और फिर इसे वापस पठानकोट एयरबेस ले जाया जाएगा।

इस हेलीकॉप्‍टर को पिछले वर्ष ही आईएएफ में शामिल किया गया है और अमेरिकी कंपनी बोइंग इसका निर्माण करती है। आपको बता दें, दुनिया का सबसे एडवांस्‍ड अटैक हेलीकॉप्‍टर अपाचे सितंबर 2019 में आधिकारिक तौर पर आइएएफ का हिस्‍सा बन गया। यह हेलीकॉप्‍टर पाकिस्‍तान बॉर्डर से बस 30 किलोमीटर पठानकोट पर तैनात किया गया है। अपाचे को अपाचे गार्डियन हेलीकॉप्‍टर के नाम से भी जाना जाता है। एएच-64ई (I) अपाचे गार्डियन एक एडवांस्‍ड और हर मौसम में हमला करने की क्षमता से लैस हेलीकॉप्‍टर है जिसे जमीन के अलावा हवा में मौजूद दुश्‍मन पर भी हमला करने में प्रयोग किया जा सकता है। यह हेलीकॉप्‍टर कम ऊंचाई पर पेड़ों और पहाड़ों के बीच भी उड़ान भर सकता है और दुश्‍मन को नेस्‍तनाबूद कर सकता है।


गौरतलब है कि बृहस्पतिवार को हिंडन एयरबेस मोहन नगर से चंडीगढ़ के लिए उड़ान भरने वाले वायुसेना के चीता हेलीकॉप्टर की भी तकनीकी खराबी के कारण ईस्टर्न पेरिफेरल पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी। इसमें किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ था। एयरबेस से दूसरे हेलीकॉप्टर से पहुंचे इंजीनियर ने तकनीकी खामी को दुरुस्त किया। इसके बाद ही चीता हेलीकॉप्टर ने दोबारा चंडीगढ़ के लिए उड़ान भरी। बृहस्पतिवार सुबह एयरफोर्स के फ्लाइट लेफ्टिनेंट जेएस पांडे और स्क्वार्डन लीडर रोहित यादव हिंडन एयरबेस से उड़ान भरी थी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia