लंदन में पीएम मोदी की टिप्पणी से भड़के डॉक्टर, चिट्ठी लिखकर कहा, बयान पर करें दोबारा विचार

डॉ. रवि वानखेडकर ने कहा कि पीएम मोदी द्वारा भारतीय डॉक्टरों पर की गई टिप्पणी से हम दुखी हैं। उन्होंने कहा कि जिस देश में पीएम ने यह बयान दिया, उस देश के मेडिकल सिस्टम को भारतीय डॉक्टर ही चलाते हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

लंदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘भारत की बात, सबके साथ’ कार्यक्रम में भारतीय डॉक्टरों को लेकर दिए गए बयान से इंडियन मेडिकल एसोसिएशन बेहद नाराज है। मेडिकल एसोसिएशन ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर अपनी नाराजगी जाहिर की है। खत में एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री से कहा है कि वे लंदन में भारतीय डॉक्टरों को लेकर दिए गए अपने बयान पर एक बार फिर विचार करें।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
मेडिकल एसोसिएशन की ओर से पीएम मोदी को लिखी गई चिट्ठी

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर रवि वानखेडकर ने कहा, “लंदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारतीय डॉक्टरों पर की गई टिप्पणी से हम दुखी हैं। प्रधानमंत्री ने जहां पर भारतीय डॉक्टरों को लेकर बयान दिया, उस देश (ब्रिटेन) की चिकित्सा प्रणाली को 70 फीसदी भारतीय डॉक्टर ही चलाते हैं।” वानखेड़कर ने कहा कि दवाओं का मूल्य निर्धारित करने का अधिकार भारत सरकार के पास है।

वहीं डॉक्टर विनोद शर्मा ने पीएम मोदी के बयान की कड़ी निंदा की और कहा कि प्रधानमंत्री का बयान शर्मनाक है। उन्होंने कहा, “विदेशों में आयोजित सम्मेलनों में हमें नई प्रक्रियाओं और दवाओं के बारे में पता चलता है। विदेशों में सम्मेलन कभी फार्मा फर्मों द्वारा प्रायोजित नहीं होते हैं।”

लंदन में आयोजित ‘भारत की बात, सबके साथ’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉक्टरों के कदाचार को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि डॉक्टर फार्मास्युटिकल फर्मों को बढ़ावा देने के लिए विदेश में आयोजित सम्मेलनों में हिस्सा लेते हैं। पीएम मोदी के इसी बयान से इंडियन मेडिकल एसोसिएशन नाराज है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 22 Apr 2018, 3:55 PM