वायुसेना ने कविता के जरिये पाक पर कसा तंज, एयर स्ट्राइक से दिखा चुकी है अपना शौर्य

भारतीय वायु सेना ने ट्विटर पर एक कविता शेयर की है। ‘आज किसी ने सरहदें पार की, क्योंकि किसी ने सारी हदें पार की’, जैसी लाइनों से कविता में बिना पाकिस्तान का नाम लिए बताया गया है कि आखिर क्यों वायु सेना को पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक करनी पड़ी।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बिना पाकिस्तान का नाम लिए शुक्रवार को भारतीय वायु सेना ने एक तंज करती हुई कविता ट्वीट की है। कविता में पाक का नाम तो नहीं लिया गया है, लेकिन कविता के भाव पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में मौजूद आतंकी शिविरों पर वायुसेना द्वारा किए गए एयर स्ट्राइक की तरफ इशारा करते हैं। कविता में इशारों-इशारों के जरिये बताया गया है कि आखिर क्यों वायु सेना को ये एयर स्ट्राइक करनी पड़ी।

कविता में एयर स्ट्राइक की तरफ इशारा करते हुए कहा गया है, 'आज किसी ने सरहदें पार की, क्योंकि किसी ने सारी हदें पार की।' विपिन इलाहबादी द्वारा लिखी इस कविता में एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के हालात की तरफ इशारा करते हुए कहा गया है- 'अब नींद कैसे आएगी उनको, थोड़ा सा झकझोर आए हैं उनको।'

कविता में आगे एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान द्वारा इससे पूरी तरह से इनकार करने पर व्यंग्य करते हुए कहा गया है, 'अब झूठ कैसे और किससे बोलेंगे वो, सच की एक खुराक खिला आए हैं उनको।’ आगे कविता में आतंकी हमलों पर चेतावनी देते हुए लिखा गया है, ‘बयां की है अपनी मंशा जरा हट के, हो जाए मुकाबला इस बार चाहे डट के।‘

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia