मध्य प्रदेश में पिछड़े वर्ग के अभ्यार्थियों के साथ हो रहा 'अन्याय'? कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर कसा तंज

इन अभ्यार्थियों का आरोप है कि उनके साथ अन्याय हो रहा है। इस प्रदर्शन की तस्वीरों को साझा करते हुए कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने कहा, मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार युवाओं के लिए अभिशाप बन गई है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार से लोगों की नाराजगी बीजेपी के लिए मुश्किलें पैदा करने लगी हैं! आम लोगों का गुस्सा पार्टी के खिलाफ भी दिख रहा है। इसी क्रम में प्राथमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा के चयनित अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यार्थियों ने सोमवार को राजधानी के बीजेपी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया।

इन अभ्यार्थियों का आरोप है कि उनके साथ अन्याय हो रहा है। इस प्रदर्शन की तस्वीरों को साझा करते हुए कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने कहा, मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार युवाओं के लिए अभिशाप बन गई है।


प्राथमिक शिक्षक भर्ती के ओबीसी वर्ग के सैकड़ों अभ्यर्थी अपने साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं।

कमलनाथ ने आगे कहा, इन अभ्यर्थियों के साथ मेरी पूरी सद्भावना है। मैं मुख्यमंत्री से निवेदन करता हूं कि हर रोज सरकार का करोड़ों रुपया खर्च करके आप झूठी घोषणाओं का तमाशा करते हैं। एक दिन अपने अंतःकरण पर हाथ रखकर सत्य बोलिए और इन अभ्यर्थियों के साथ न्याय करिए

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia