हमें नहीं सीखना दंगा फैलाना और दंगाई को संरक्षण देना, नहीं चाचा: नीतीश को तेजस्वी का जवाब

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को मौकापरस्त और दंगाइयों को संरक्षण देने वाला बताया है। उन्होंने विधानसभा में उनके और नीतीश कुमार के बीच हुए संवाद को साझा किया है

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बिहार विधानसभा में मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के बीच रोचक संवाद हुआ। इस संवाद को लोगों से साझा करते हुए तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को इशारों-इशारों में मौकापरस्त नेता और दंगाइयों को संरक्षण देने वाला बताया।

लालू प्रसाद यादव के पुत्र और बिहार के उप मुख्यमंत्री रहे तेजस्वी यादव ने कहा है कि अगर उन्हें दंगा भड़काना होता तो वे बीजेपी की मदद से मुख्यमंत्री बन जाते। तेजस्वी ने यह बात बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कही है। उन्होंने ट्वीट के जरिए बिहार विधान सभा में उनके और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच हुए संवाद को लोगों के साथ शेयर किया है।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनसे कहा कि, ‘सुनो बाबू राजनीति में लंबा कैरियर है। दंगा मत फैलाइए।’ इस पर तेजस्वी यादव ने जवाब दिया कि, ‘सुनो चाचा, अगर मुझे दंगा फैलाना होता तो मैं इन भाजपाई दंगाईयों के सहयोग से आज मुख्यमंत्री होता।‘ उन्होंने लिखा है कि इसके बाद उन्होंने नीतीश कुमार से पूछा कि अब बताइए क्या कह रहे थे।

तेजस्वी यादव ने फिर से इसी नोंकझोंक को सोशल मीडिया मंच ट्विटर पर लोगों से साझा किया। उन्होंने साफ किया कि वे नीतीश कुमार से सीखने को तैयार हैं, लेकिन दंगाइयों को संरक्षण देना नहीं। उन्होंने लिखा कि, “नीतीश जी ने सदन में हमें बाबू बोला। हम चाहते हैं कि अगर हम गलत करें तो वो हमें पास बुलाएं, समझाएं, सिखाएं। लेकिन अगर वो हमें दंगा कराना, भड़काना, दंगाईयों को संरक्षण देना और जनादेश का अपमान करना सिखाएंगे तो हमें ऐसी सीख हरगिज़ नहीं चाहिए। बिल्कुल भी नहीं चाचा।”

तेजस्वी यादव ने इशारों-इशारों में नीतीश कुमार को मौकापरस्त बताया। उन्होंने लिखा कि “सदन के अंदर नीतीश जी को झूठा व्यक्तवय देने से टोकने पर उन्होंने झुँझलाहट में मुझसे सदन में कहा,”सुनो बाबू, राजनीति में लंबा कैरियर है”। मैंने कहा, “चाचा, मैं राजनीति में सेवा करने आया हूँ कैरियर बनाने नहीं” आप कैरियर बनाने के उद्देश्य से आए थे इसलिए सभी पार्टियों के साथ रहे है।”

दरअसल तेजस्वी यादव कोई भी ऐसा मौका नहीं छोड़ते जिसमें वे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज न करते हों।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 27 Mar 2018, 10:50 PM