अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस: पहाड़ों से लेकर समुद्र तक देश के हर कोने में लोगों ने किया योग, देखें तस्वीरें

शुक्रवार को 5वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर भारत समेत दुनिया के कई हिस्सों में योग का आयोजन किया गया। इस दौरान आम लोगों के अलावा तमाम राजनेताओं ने योग किया। सेना और अर्धसैनिक बल के जवानों ने भी पहाड़ों में माइनस 20 डिग्री तापमान के बीच योग किया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

भारत समेत दुनिया भर में आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। इस दौरान देश में कई इलाकों में योग का आयोजन किया गया। पहाड़ों से लेकर नदियों तक और शहर से लेकर गांवों समेत कई दुर्गम जगहों पर लोगों ने योग किया। 5वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी ने रांची में 40 हजार लोगों के साथ योग किया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

लद्दाख में आईटीबीपी के जवानों ने 18000 फीट की ऊंचाई पर माइनस 20 डिग्री तापमान में योग किया।


आईएनएस सिन्धुध्वज पनडुब्बी पर योग करते भारतीय नौसेना के जवान।

हिमालय पर तैनात भारतीय अर्धसैनिक बल के जवानों ने भी किया योग।


फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

अमरनाथ यात्रा के लिए सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात अर्धसैनिक बल के जवानों ने किया योग।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

रोहतांग पास पर आइटीबीपी के जवानों ने योग दिवस के दौरान योग किया।


फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

चेन्नई के मरीना बीच पर भारतीय नौसेना और सीआईएसएफ के जवानों ने किया योग।

बीएसएफ के घुड़सवारों ने गुरुग्राम में घोड़ों की पीठ पर चढ़ कर योग किया।


दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास पर लोगों ने योग किया।

वहीं राजधानी दिल्ली में भी आज योग दिवस के मौके पर त्यागराज काम्प्लेक्स, लोदी गार्डन और इंडिया गेट समेत कई जगह पर लोगों ने योग किया।


मुंबई में गेट वे ऑफ इंडिया के सामने अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की मौजूदगी में लोगों ने किया योग।

गुजरात के भुज में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर अपने परिवार के साथ योग करते भारतीय सेना के जवान।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia