भारत में iPhone 17 की बिक्री शुरू, दिल्ली और मुंबई में सुबह से ही लगी लंबी कतारें

एक ग्राहक ने बताया कि उन्होंने पिछली बार iPhone 15 Pro Max इस्तेमाल किया था, लेकिन इस बार iPhone 17 लेने का फैसला इसलिए किया, क्योंकि इसके कैमरा में सुधार, प्रोसेसर अपडेट और बैटरी क्षमता बढ़ी हुई है।

iPhone 17 खरीदने के लिए लाइन में लगे लोग।
i
user

नवजीवन डेस्क

एप्पल ने आज से भारत में अपनी iPhone 17 सीरीज की बिक्री की शुरुआत कर दी है। दिल्ली के साकेत और मुंबई के BKC स्थित एप्पल स्टोर के बाहर भारी भीड़ देखी गई, जहां खरीदार सुबह-सुबह से कतारों में खड़े नजर आए।

लोगों में फोन को लेकर उत्साह

  • दिल्ली साकेत और मुंबई BKC में स्टोर सुबह से ही लंबी कतारें लगी हैं।

  • बेंगलुरु स्थित एप्पल स्टोर में भी उसी तरह की भीड़ देखी गई।

  • ग्राहकों में उत्साह साफ नजर आ रहा है, जहां नए फीचर्स और स्टोरेज विकल्पों की वजह से लोग पहले से ही संतुष्ट दिख रहे हैं।

डिजाइन और फीचर्स में बदलाव का दावा

एक ग्राहक ने बताया कि उन्होंने पिछली बार iPhone 15 Pro Max इस्तेमाल किया था, लेकिन इस बार iPhone 17 लेने का फैसला इसलिए किया, क्योंकि इसके कैमरा में सुधार, प्रोसेसर अपडेट और बैटरी क्षमता बढ़ी हुई है। उन्होंने विशेष रूप से डिजाइन में बदलाव की भी तारीफ की।


फोन का रंग और स्टोरेज

मुंबई के अमन चौहान ने बताया कि उन्होंने iPhone 17 Pro Max के दो वेरिएंट खरीदे। एक 256GB और दूसरा 1TB, जिसके रंगों में नया "ऑरेंज" विकल्प है, जो इसे खास बना रहा है। बेंगलुरु में फीनिक्स मॉल ऑफ एशिया में एक ग्राहक गौरी शंकर ने कहा कि वह कई सालों से iPhones खरीदते आ रहे हैं, लेकिन यह उनका पहला अनुभव है जब वो एप्पल स्टोर में जाकर खरीदी कर रहे हैं। उन्होंने अपनी अगले मॉडल के लिए इंतजार भी शुरू कर दिया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia