नौकरी पेशा लोगों को आयकर विभाग की चेतावनी, गलत आईटीआर पर ऑफिस भी करेगा कार्रवाई

आयकर विभाग ने नौकरी पेशा लोगों को एडवाइजरी जारी कर गलत आयकर रिटर्न दाखिल करने को लेकर चेतावनी जारी की है। आयकर विभाग ने कहा है कि ऐसा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

आयकर विभाग ने नौकरी पेशा लोगों को गलत आयकर रिटर्न दाखिल करने को लेकर चेतावनी जारी की है। आयकर विभाग ने कहा है कि अगर कोई नौकरी पेशा व्यक्ति आयकर रिटर्न में अपनी आय कम करके दिखाता है या उसमें आयकर नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ ना सिर्फ केस दर्ज किया जाएगा, बल्कि उसके ऑफिस को भी उसके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिया जाएगा।

आयकर विभाग ने 18 अप्रैल को एक एडवाइजरी जारी की है जिसमें कहा गया है कि वेतनभोगी आयकरदाताओं को उन टैक्स सलाहकारों या प्लानर्स की सलाह पर नहीं अमल करना चाहिए जो टैक्स लाभ हासिल करने के लिए गलत तरीके से या नियमों का उल्लंघन करते हुए क्लेम तैयार करते हैं। आयकर विभाग ने यह एडवाइजरी बड़े पैमाने पर वेतनभोगी आयकर दाताओं द्वारा कम आय दिखाने की खबरों पर चिंता जाहिर करते हुए जारी की है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia