कोरोना वायरस: इस देश में डेढ़ करोड़ लोगों पर लगी पाबंदी, ना शादी..ना अंतिम संस्कार की इजाजत

कोरोना वायरस ने दुनिया भर के कई देशों को अपने चपेट में ले लिया है। भारत में भी इस भयानक बीमारी के कई केस सामने आ रहे हैं हैरानी की बात तो ये है कि ये मामले दिन ब दिन बढ़ते जा रहे हैं। उधर, इटली में ये वायरस तेजी से फैल रहा है जिसके चलते 1.6 करोड़ लोगों को लॉक डाउन किया गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कोरोना वायरस ने दुनिया भर के कई देशों को अपने चपेट में ले लिया है। भारत में भी इस भयानक बीमारी के कई केस सामने आ रहे हैं हैरानी की बात तो ये है कि ये मामले दिन ब दिन बढ़ते जा रहे हैं। अब तक भारत में 40 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। इस वायरस से निपटने के लिए हर संभव कोशिश भी की जा रही है। उधर, इटली में ये वायरस तेजी से फैल रहा है जिसके चलते 1.6 करोड़ लोगों को लॉक डाउन किया गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

इस बात की जानकारी इटली के पीएम ने दी। प्रधानमंत्री ने कहा है कि जिन लोगों को लॉक डाउन किया गया है और उन पर कई तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं। ये कार्रवाई इटली के लॉम्बार्डी क्षेत्र और अन्य प्रांत में की गई है। इन क्षेत्रों में जिम, पूल, म्यूजियम और स्काई रिसॉर्ट्स को भी बंद कर दिया गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक इटली के लॉम्बार्डी और 14 प्रांतों में शादियों और अंतिम संस्कार के कार्यक्रमों को भी स्थगित कर दिया गया है। आपको बता दें, यूरोप में इटली ऐसा देश है, जहां कोरोना वायरस की वजह से सबसे अधिक मौतें हुई हैं।


फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

इटली में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। मृतकों की संख्या 230 के पार चली गई है। बताया जा रहा है कि बीते 24 घंटे में 50 के करीब मौतें हुई हैं। शनिवार को इटली में कंफर्म मामलों की संख्या 1200 से बढ़कर 5883 हो गई। रविवार को प्रधानमंत्री गिउसेप्पे कोन्टे ने कहा कि हम अपने नागरिकों के स्वास्थ्य की गारंटी सुनिश्चित करना चाहते हैं। जो कदम उठाए जा रहे हैं उसकी वजह से लोगों को छोटे और बड़े समझौते करने पड़ेंगे। लेकिन इस वक्त हमें अपनों के लिए जिम्मेदारी लेने की जरूरत है।

इटली के उत्तरी क्षेत्र लॉम्बार्डी में जाने या वहां से निकलने की इजाजत लोगों को नहीं है। इस क्षेत्र में करीब एक करोड़ लोग रहते हैं। हालांकि, आपात स्थिति में लोगों को छूट मिल सकती है। वहीं, अमेरिका में कोरोना वायरस से मृत लोगों की संख्या 19 हो गई है। चीन में मृतकों की संख्या 3097 हो चुकी है। वहीं, भारत में संक्रमित मरीजों की संख्या रविवार सुबह 39 तक पहुंच गई है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */