'महंगाई हटाओ रैली’ में प्रियंका गांधी का बीजेपी सरकार पर वार, कहा- केंद में बैठी है झूठ की सरकार

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने संबोधित किया। प्रियंका गांधी ने अपने संबोधन में कहा, “उत्तर प्रदेश सरकार हजारों करोड़ रुपए विज्ञापन में खर्च कर रही है, लेकिन वही सरकार किसानों को खाद नहीं दिला पा रही।

फोटो: @INC
फोटो: @INC
user

नवजीवन डेस्क

राजस्थान के जयपुर के विद्याधर स्टेडियम में कांग्रेस की रविवार को ‘महंगाई हटाओ रैली’ हुई। रैली को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने संबोधित किया। प्रियंका गांधी ने अपने संबोधन में कहा, “उत्तर प्रदेश सरकार हजारों करोड़ रुपए विज्ञापन में खर्च कर रही है, लेकिन वही सरकार किसानों को खाद नहीं दिला पा रही। मैं ऐसे परिवारों से मिल कर आई हूं जिसके मुखिया ने खाद लेने के लिए लाइन में खड़े-खड़े दम तोड़ दिया।”

प्रियंका गांधी ने कहा कि रैली में इसलिए आए हैं क्योंकि महंगाई की वजह से आपका जीना मुश्किल हो गया है। आप यहां इसलिए आए हैं क्योंकि रसोई का सिलेंडर 1000 का हो गया है। प्रियंका ने कहा कि ये सरकार जितना विज्ञापन पर खर्च करती है उतना किसानों पर खर्च नहीं करती है। उन्होंने कहा कि ये सरकार सिर्फ गिने-चुने उद्योगपतियों के लिए काम कर रही है।

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि बीजेपी चुनाव आते ही चीन की बात करेगी, किसी और देश की बात करेगी, लेकिन रोजगार की बात नहीं करेगी, महंगाई की बात नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि आखिर देश में इतनी महंगाई क्यों है? आप को यह सवाल सरकार से पूछना चाहिए, क्योंकि यह आपकी जिम्मेदारी है? आप सरकार से एक मजबूत भविष्य मांगिए। महंगाई सिर्फ आपकी लड़ाई नहीं है, यह मेरी लड़ाई है, यह मेरे भाई राहुल गांधी की लड़ाई है, यह सोनिया गांधी की लड़ाई है। यह मंच पर बैठे हर एक कांग्रेसी की लड़ाई है।

प्रियंका गांधी ने कहा कि केंद्र में आज की सरकार केवल झूठ की है। यह सरकार कुछ उद्योगपतियों के लिए काम कर रही है। जितना पैसा वे विज्ञापनों पर खर्च करते हैं, वह किसानों को क्यों नहीं देते?

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि महंगाई से जनता त्रस्त हैं। बीजेपी सरकार जनता को गुमराह कर रही है। आर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia