जम्मू-कश्मीर: सीआरपीएफ जवान ने दो साथियों को गोली मारने के बाद की खुदकुशी

श्रीनगर के पंथाचौक के पास सीआरपीएफ की 29वीं बटालियन में सीआरपीएफ के जवान मुकेश बाबू की साथी जवान रंजीत तिवारी और जफरूदीन कुरैशी से किसी बात को लेकर बहस हो गई। इस दौरान जवान मुकेश बाबू ने अपने साथियों पर गोली चला दी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के बाहरी इलाके में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के एक जवान ने अपने दो साथी जवानों को गोली मारने के बाद खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली है। जवान की पहचान मुकेश बाबू के रूप में हुई है, जिसने शनिवार रात किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद पंथा चौक कैंप में अपने साइथयों पर गोली चला दी। घायलों जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह घटना श्रीनगर के पंथाचौक पुलिस स्टेशन परिसर के पास सीआरपीएफ की 29वीं बटालियन की है। खबरों के मुताबिक, शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे सीआरपीएफ के जवान मुकेश बाबू निवासी मध्य प्रदेश की झारखंड के रंजीत तिवारी और मध्य प्रदेश के जफरूदीन कुरैशी के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई। कुछ ही देर में यह बहस मारपीट में तबदील गई। मौके पर मौजूद दूसरे जवान जब तक बीच बचाव करते मुकेश बाबू ने गोली चला दी। इससे जवान जफरूदीन कुरैशी और रंजीत तिवारी जख्मी हो गए। दोनों साथियों को गोली मारने के बाद मुकेश वहां से बाथरूम की तरफ भागा और उसने वहां खुद को गोली मार आत्महत्या कर ली।

सीआरपीएफ परिसर में गोली चलने के बाद हड़कंप मच गया। पुलिस और सीआरपीएफ के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल दोनों जवानों को सेना के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जाती है। पुलिस और सीआरपीएफ ने इस घटना के संदर्भ में अलग-अलग जाच शुरू कर दी है। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।

इस साल कश्मीर में सीआरपीएफ के कर्मियों द्वारा आपसी मारपीट में अपने किसी साथी को गोली मारने या खुदकुशी करने का यह पहला मामला है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia