बीएसएफ ने जम्मू-कश्मीर में हथियार ले जा रहे पाक ड्रोन को मार गिराया, हो रही थी हथियार की तस्करी

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शनिवार को जम्मू और कश्मीर के कठुआ जिले में हथियारों से लैस एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 5.10 बजे बीएसएफ के जवानों ने कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पनेसर चौकी पर एक पाकिस्तानी ड्रोन देखा।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शनिवार को जम्मू और कश्मीर के कठुआ जिले में हथियारों से लैस एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 5.10 बजे बीएसएफ के जवानों ने कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पनेसर चौकी पर एक पाकिस्तानी ड्रोन देखा।

मारे गए ड्रोन की जांच करने पर एक अमेरिका में बनी एम -4 राइफल, दो मैगजीन, 60 राउंड गोला बारूद और सात ग्रेनेड पाए गए। पुलिस ने कहा, "हथियारों की यह खेप किसी 'अली बाबा' के लिए थी क्योंकि पेलोड में यही नाम था।" ब्लेड से ब्लेड तक इस ड्रोन की चौड़ाई 8 फीट थी।


पुलिस ने कहा, "ऐसा लगता है कि हमारी पनेसर सीमा चौकी के सामने की पाकिस्तानी चौकी इस ड्रोन को नियंत्रित कर रही थी।"

एक मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के द्वारा मारे गए आतंकियों से यही हथियार बरामद किए गए थे। हथियारों की तस्करी करने की इसी तरह की कोशिशें पहले भी पाकिस्तान में सीमावर्ती अन्य क्षेत्रों में विशेष रूप से कुपवाड़ा, राजौरी और जम्मू क्षेत्रों में की गई है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 20 Jun 2020, 1:01 PM
/* */