जम्मू-कश्मीरः मेजर गोगोई एक लड़की के साथ होटल से हिरासत में लिये गये, मानव ढाल को लेकर रहे थे विवादों में

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मेजर लीतुल गोगोई को बुधवार को श्रीनगर के एक होटल से एक नाबालिग लड़की के साथ हिरासत में लिया है। पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

पिछले साल कश्मीर के बडगाम में एक कश्मीरी नागरिक को मानव ढाल बनाकर जीप से बांधकर घुमाने वाले मेजर गोगोई को पुलिस ने एक होटल से एक लड़की के साथ हिरासत में लिया है। मिली जानकारी के अनुसार लड़की नाबालिग है। खबरों के मुताबिक मेजर गोगोई श्रीनगर के डलगेट क्षेत्र के द ग्रैंड ममता होटल में एक नाबालिग लड़की के साथ पहुंचे थे। होटल के कर्मचारियों से वहां पर उनका कुछ विवाद हो गया, जिसके बाद उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया।

विवाद बढ़ने की वजह से वहां पर आस-पास के लोग जमा हो गए, जिसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस तीनों को अपने साथ ले गयी। स्थानीय खबरों के अनुसार मेजर गोगोई जिस लड़की के साथ होटल आए थे वह नाबालिग थी। हालांकि बाद में मेजर गोगोई को पुलिस ने उनकी यूनिट के हवाले कर दिया है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
होटल के सीसीटीवी में रिसेप्शन पर कर्मचारी से बहस करते हुए मेजर गोगोई (नीली कैप में) 

इस बीच घटना को लेकर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि बुधवार सुबह 11 बजे पुलिस को श्रीनगर के खानयार थाना इलाके के होटल ग्रैंड ममता से एक फोन आया कि वहां पर कुछ विवाद हो गया है। जिसके बाद घटनास्थल पर एक पुलिस टीम भेजी गई। पुलिस को पता चला कि बडगाम का एक लड़का एक लड़की को लेकर होटल में मेजर गोगोई से मिलने आया था। किसी बात को लेकर होटल स्टाफ ने उन्हें रोका तो वे लोग झगड़ा करने लगे। जिसके बाद पुलिस उन दोनों और सेना के अधिकारी को अपने साथ थाने ले आई। लपुलिस ने बताया कि लड़की का बयान ले लिया गया है और मेजर गोगोई को उनकी यूनिट के हवाले कर दिया गया। मामले में एफआईआर दर्ज कर एसपी स्तर के अधिकारी को जांच का निर्देश दिया गया है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
होटल ग्रांड ममता में मेजर लितुल गोगोई के नाम से बुकिंग की रसीद

हालांकि, जम्मू कश्मीर के पुलिस द्वारा जारी बयान में लड़की के नाबालिग होने की बात नहीं कही गयी। लेकिन, खबरों में स्थानीय लोगों के हवाले से लड़की को नाबालिग बताया जा रहा है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia