जम्मू-कश्मीर: शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, जैश कमांडर समेत दो आतंकी ढेर

मुठभेड़ के दौरान मारे गए आतंकियों में से एक की पहचान पाकिस्तानी मूल के मुन्ना लाहौरी के रूप में की गयी है। मुन्ना लाहौरी इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइसेस (आईईडी) बनाने में माहिर था। फिलहाल, इलाके में सेना का ऑपरेशन जारी है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने शनिवार तड़के शोपियां शहर के बोनबाजार इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया।

पुलिस ने कहा, "जैसे ही छिपे हुए आतंकवादियों के चारों ओर घेराबंदी कड़ी की गई, उन्होंने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करनी शुरू कर दी और जवाबी कार्रवाई में दो आतंकवादी मारे गए थे।" मुठभेड़ के दौरान मारे गए आतंकियों में से एक की पहचान पाकिस्तानी मूल के मुन्ना लाहौरी के रूप में की गयी है।

जानकारी के मुताबिक मुन्ना लाहौरी जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर था, जो संगठन में भर्ती होने वाले नए आतंकियों को आईईडी बम बनाने की ट्रेनिंग देता था। मुन्ना लाहौरी इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइसेस (आईईडी) बनाने में माहिर था। फिलहाल, इलाके में सेना का ऑपरेशन जारी है। सेना ने इलाके की घेराबंदी की हुई है।


वहीं, शनिवार की सुबह एक अन्य घटना में कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम का उल्लंघन कर की गई गोलीबारी में 57 राष्ट्रीय राइफल्स के लांस नायक राजेंद्र सिंह शहीद हो गए।

सूत्रों ने कहा, "पाकिस्तान की गोलीबारी में लांस नायक राजेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गंभीर चोटों के कारण उन्होंने दम तोड़ दिया।"

बता दें कि 17 जुलाई को उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकी मारा गया था। आतंकी के पास से गोला बारूद और हथियारों का जखीरा बरामद हुआ था।

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */