‘ताजमहल’ विवाद को लेकर जावेद अख्तर ने कहा, ‘इतिहास की समझ’ नहीं है संगीत सोम को

पिछले दिनों यूपी से बीजेपी विधायक संगीत सोम ने विश्व के सात अजूबों में शामिल ‘ताजमहल’ को ‘भारतीय संस्कृति पर एक धब्बा’ करार दिया था, जिसे लेकर जावेद अख्तर ने उनकी तीखी आलोचना की है।

फोटो : IANS
फोटो : IANS
user

IANS

पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के बीजेपी विधायक संगीत सोम ने विश्व के सात अजूबों में शामिल ताजमहल को 'भारतीय संस्कृति पर एक धब्बा' करार दिया था, जिसे लेकर मशहूर लेखक-गीतकार जावेद अख्तर ने उनकी तीखी आलोचना की है।

जावेद अख्तर ने कहा कि उन्हें यह बात हैरत में डालती है कि अकबर से नफरत करने वालों को रॉबर्ट क्लाइव से और जहांगीर से नफरत करने वालों को वारेन हेस्टिंग्स से कोई समस्या नहीं है।

बीजेपी विधायक संगीत सोम ने कहा था कि ताजमहल का निर्माण एक ऐसे शासक द्वारा किया गया है जो हिंदुओं का नामोनिशान मिटाना चाहता था। इस पर जावेद अख्तर ने ट्वीट कर संगीत सोम पर तंज कसा, "इतिहास के प्रति संगीत सोम की अज्ञानता सच में आश्चर्यजनक हद तक विशाल है। कृपया कोई उन्हें छठी कक्षा वाली इतिहास की किताब दे। इसमें साफ बताया गया है कि जहांगीर के युग के दौरान भारत आए डॉ. थोमस रोए ने लिखा था कि एक भारतीय की औसत जीवनशैली का स्तर एक अंग्रेज की जीवनशैली से बेहतर है।"

उन्होंने कहा, "मुझे यह बात हैरत में डालती है कि अकबर से नफरत करने वालों को रॉबर्ट क्लाइव (जिन्होंने भारत में ब्रिटिश शासन को मजबूत किया) से समस्या नहीं है। जो जहांगीर से नफरत करते हैं वे वारेन हेस्टिंग्स (वह 1773 से लेकर 1785 तक भारत के गवर्नर जनरल थे) का जिक्र तक नहीं करते।"

ताजमहल की सुंदरता का दीदार करने हर साल लाखों भारतीय और विदेशी पर्यटक जाते हैं। ताजमहल को लेकर उठे इस विवाद पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था, "हमें संगीत सोम के बयान पर ध्यान नहीं देना चाहिए। ताजमहल को भारतीय मजदूरों से अपने खून-पसीने से बनाया है।" मुख्यमंत्री के इस बयान से यह साफ नजर आया कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार खुद को विधायक संगीत सोम के इस विवादस्पद बयान से अलग रखना चाहती है।

लेकिन ऐसा लगता है कि ताजमहल को लेकर चल रही यह राजनीतिक बयानबाजी फिलहाल खत्म नहीं होने जा रही है। शुक्रवार को हरियाणा सरकार के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ताजमहल को 'खूबसूरत कब्रिस्तान' करार दिया।

अब देखना है कि बीजेपी नेताओं के यह विरोधाभासी बयान कब बंद होते हैं और कब ताज उनके तीखे शब्दों का निशाना बनने से बच पाता है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 20 Oct 2017, 7:08 PM