झारखंड: धनबाद में खौफनाक घटना, तेज आवाज के साथ धरती फटी और गहरी दरार में समा गए कई लोग, इलाके में दहशत

धनबाद के जोगता थाना क्षेत्र की 11 नंबर बस्ती में सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात तेज आवाज के साथ जमीन में बड़ी दरार पड़ने से एक परिवार के तीन लोग जमींदोज हो गए।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

झारखंड के धनबाद के जोगता थाना क्षेत्र की 11 नंबर बस्ती में सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात तेज आवाज के साथ जमीन में बड़ी दरार पड़ने से एक परिवार के तीन लोग जमींदोज हो गए। स्थानीय लोगों ने बड़ी मुश्किल से तीनों को बाहर निकाला। उन्हें गंभीर हालत में ह़ॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है। धनबाद के कोयला क्षेत्रों में जमीन के अंदर लगी आग के चलते दरार पड़ने की घटनाएं आम हैं।

सोमवार-मंगलवार की रात की घटना के बारे में बताया गया कि लोग जब गहरी नींद में थे, तब अचानक जमीन फटी और 200 मीटर के दायरे में गोफ बन गया। इससे श्याम भुइयां, उनका पुत्र और एक अन्य सदस्य दरार में समा गए।


पास स्थित एक मंदिर भी ध्वस्त हो गया। इसके अलावा बस्ती के पांच घर भी जमींदोज हो गए। पूरी बस्ती में चीख-पुकार मच गई। कई स्थानीय लोगों ने साहस दिखाकर जमीन की गहराई में समाए तीनों लोगों को बाहर निकाला।

जमीन में जहां दरार पड़ी है, वहां से तेज धुआं निकल रहा है। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत की स्थिति बनी हुई है। बताया गया है कि कारू भुइयां, रामबहादुर भुइयां, धनपत भुइयां, रामप्रवेश भुइयां के घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia