राजस्थान में बीजेपी को झटका: जसवंत सिंह के पुत्र मानवेंद्र ने थामा कांग्रेस का हाथ, लोकसभा चुनाव लड़ेंगे

बीजेपी के संस्थापकों में से एक जसवंत सिंह के पुत्र मानवेंद्र सिंह ने आखिरकार ऐलान कर दिया कि वे कांग्रेस में शामिल होंगे और उसी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। मानवेंद्र ने पिछले महीने बीजेपी छोड़ी थी। वे 2013 में राजस्थान में बीजेपी के विधायक चुने गए थे।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

वाजपेयी सरकार में विदेश मंत्री रहे बीजेपी के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह कांग्रेस के साथ अपनी नई सियासी पारी शुरु करेंगे। रविवार को उन्होंने ऐलान किया कि वे 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि उके साथ उनके परिवार के सभी लोग कांग्रेस का समर्थन करेंगे। लेकिन उनके पिता के कांग्रेस में शामिल होने पर उन्होंने कुछ नहीं कहा।

नवेंद्र सिंह ने पिछले महीने 22 सितंबर को राजपूतों के सम्मान में आयोजित ‘स्वाभिमान रैली’ के दौरान बीजेपी से अलग होने का ऐलान किया था। पार्टी में उनके आने पर कांग्रेस के राजस्थान मामलों के महासचिव अविनाश पांडेय ने कहा कि, “सिर्फ मानवेंद्र सिंह ही नहीं, बल्कि दूसरे दलों के कई सारे वरिष्ठ नेता कांग्रेस के संपर्क में हैं और वे पार्टी में शामिल होना चाहते हैं।“

मानवेंद्र सिंह ने कांग्रेस में शामिल होने की तारीख का अभी ऐलान नहीं किया है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि वे 17 अक्टूबर को कांग्रेस की सदस्यता ले सकते हैं। क्या वे 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर उम्मीदवार होंगे, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि इच्छा तो है।

इस दौरान यह भी कयास हैं कि विधानसभा चुनाव में मानवेंद्र सिंह अपनी पत्नी को कांग्रेस के टिकट पर मैदान में उतारेंगे। हालांकि उन्होंने इन कयासों को खारिज किया है।

गौरतलब है कि मानवेंद्र सिंह के पिता बीजेपी के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं। बीजेपी में करीब 4 दशक तक रहने के बाद उनके परिवार ने बीजेपी से नाता तोड़ा है। दरअसल 2014 के लोकसभा चुनाव में टिकट न मिलने से जसवंत सिंह का परिवार नाराज हो गया था। कई मौकों पर जसवंत सिंह का परिवार अपनी नाराजगी जताता रहा है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */