पत्रकार संगठनों, नेताओं ने की बुखारी की हत्या की निंदा, दोषियों के खिलाफ की कार्रवाई की मांग

एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने ‘राइजिंग कश्मीर’ के प्रधान संपादक शुजात बुखारी की हत्या की निंदा की है। गिल्ड ने कहा कि बुखारी धैर्य और साहस की आवाज और बड़े दिल वाले संपादक थे, जिन्होंने कश्मीर में युवा पत्रकारों के एक बड़े वर्ग का मार्गदर्शन किया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

श्रीनगर में वरिष्ठ पत्रकार और अंग्रेजी दैनिक 'राइजिंग कश्मीर' के प्रधान संपादक शुजात बुखारी की गुरुवार यानी 14 जून को आतंकियों द्वारा हत्या की कई पत्रकार संगठनों ने कड़ी निंदा की है। पत्रकार संगठनों ने बुखारी की हत्या के लिए जिम्मेदार लोगों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की।

हत्या की इस घटना को कायराना हमला करार देते हुए एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने कहा कि बुखारी धैर्य और साहस की आवाज और बड़े दिल वाले संपादक थे, जिन्होंने कश्मीर में युवा पत्रकारों के एक बड़े वर्ग का मार्गदर्शन किया।

एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने एक बयान में कहा, "गिल्ड जम्मू-कश्मीर की सरकार से दोषियों का जल्द नाम दर्ज करने और राज्य में मीडिया की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की।"

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी पत्रकार शुजात बुखारी की हत्या पर दुख जताया है। कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट कर कहा, "मैं राइजिंग कश्मीर के संपादक शुजात बुखारी की हत्या के बारे में सुनकर दुखी हूं।वह बहादुर व्यक्ति थे जिन्होंने जम्मू-कश्मीर में निर्भीकता से न्याय व शांति के लिए संघर्ष किया। मेरी शोक संवेदना उनके परिवार के साथ है। उनकी कमी खलेगी।"

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा, “राइजिंग कश्मीर के संपादक शुजात बुखारी की हत्या की खबर सुनकर दुखी हूं। वह बहादुर इंसान थे जिन्होंने जम्मू-कश्मीर में न्याय और शांति के लिए निर्भीक होकर लड़ाई लड़ी। उनके परिवार के प्रति संवेदना है। बुखारी की कमी महसूस होगी।”

बता दें कि आतंकियों ने गुरुवार को श्रीनगर में रेजिडेंसी रोड स्थित प्रेस इंक्लेव इलाके में उनके दफ्तर के बाहर नजदीक से गोली मारकर उनकी और उनके दो सुरक्षाकर्मियों की हत्या कर दी थी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 15 Jun 2018, 10:07 AM