पत्रकार गौरी लंकेश की गोली मारकर हत्या

जानी मानी पत्रकार गौरी लंकेश की मंगलवार सरेशाम बेंगलुरु में गोली मारकर हत्या कर दी गई।

नवजीवन ग्राफिक्स
नवजीवन ग्राफिक्स
user

नवजीवन डेस्क

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, मंगलवार शाम करीब 8.30 बजे गौरी लंकेश अपने राजारेश्वरी स्थित घर के गेट खड़ी थीं। तभी बाइक सवार बदमाशों ने उनपर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। उन्हें तीन गोलिया लगीं और उनकी मौके पर ही मौत हो गयी।

गौरी लंकेश पूर्व पत्रकार और लेखक पी लंकेश की बेटी थीं। वे कई राष्ट्रीय और क्षेत्रीय अखबारों में लेख लिखती थीं। गौरी लंकेश एक पत्रिका लंकेश पत्रिके का प्रकाशन करती थीं।

गौरी की हत्या बिल्कुल उसी तरह की गयी है जिस तरह दो साल पहले तर्कवादी एम एम कल्बुर्गी की हत्या की गयी थी।

गौरी लंकेश की हत्या पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं से सच को दबाया नहीं जा सकता।

हत्या की कर्नाटक के गृहमंत्री रामालिंगा रेड्डी ने निंदा करते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने इस घटना पर गहरा दुख जताया है

पत्रकारिता जगत में इस घटना से शोक की लहर है। वरिष्ठ पत्रकार राना अय्यूब ने लिखा है कि मंगलवार दिन में ही उनकी गौरी लंकेश से बात हुयी थी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 05 Sep 2017, 10:38 PM
/* */