हरियाणा विधानसभा सत्र से पहले मुख्यमंत्री खट्टर और स्पीकर कोरोना पॉजिटिव, सत्र के छोटा होने का अंदेशा

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ऐसे में 26 अगस्त से शुरु होने वाले विधानसभा सत्र के छोटा होने का अंदेशा हो गया है।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

धीरेंद्र अवस्थी

हरियाणा विधानसभा के 26 अगस्‍त से आरंभ हो रहे मानसून सत्र पर पहले ही कोरोना का खौफ भारी था। विस में प्रवेश से पहले नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य कर दिया गया था। इसी के तहत सभी विधायक अपना टेस्‍ट करवा रहे थे। अब सीएम मनोहर लाल खट्टर और स्‍पीकर ज्ञानचंद गुप्‍ता की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इसके बाद सीएम और स्‍पीकर होम आईसोलेट हो गए हैं। स्‍पीकर के स्‍थान पर डिप्‍टी स्‍पीकर रणबीर गंगवा अब सत्र का संचालन करगें। लेकिन अब अंदेशा यह भी है कि सत्र बेहद संक्षिप्‍त हो सकता है। दूसरी तरफ, सीएम के कोरोना संक्रमित होने के बाद एक सवाल यह खड़ा हो गया है कि विस में सरकार का नेतृत्‍व कौन करेगा।

मुख्‍यमंत्री और विधान सभा स्‍पीकर के कोरोना संक्रमित होने के बाद अब इस बात की आशंका प्रबल हो गई है कि कहीं हरियाणा विधान सभा का मॉनसून सत्र कोरोना की भेंट न चढ़ जाए। सत्र में भाग लेने के लिए कोरोना टेस्‍ट अनिवार्य किए जाने के बाद सभी विधायक कोरोना टेस्‍ट करवा रहे हैं। अधिकारियों समेत करीब 300 लोग कोरोना का टेस्‍ट करवा चुके हैं। इसी कड़ी में मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल और स्‍पीकर ज्ञानचंद गुप्‍ता ने भी अपना टेस्‍ट करवाया था, जिसमें सोमवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सीएम और स्‍पीकर ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।

मुख्‍यमंत्री का सैपल सोमवार सुबह ही पंचकूला की कोविड लैब में जांच के लिए भेजा गया था। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सीएम ने खुद को आईसोलेट कर लिया है। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग उनके संपर्क में आए लोगों की लिस्‍ट बनाने में जुट गया है।


ज्ञानचंद गुप्‍ता ने अपने ट्वीट में लिखा है कि 'कल मैंने अपना कोविड टेस्‍ट करवाया था और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है, लेकिन डॉक्‍टरों की सलाह पर होम क्‍वारंटाइन हो रहा हूं। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया स्‍वयं को आईसोलेट कर स्‍वयं की जांच करवाएं।'

स्‍पीकर के कोरोना संक्रमित होने के बाद मानसून सत्र की कार्यवाही डिप्‍टी स्‍पीकर रणबीर गंगवा के नेतृत्‍व में चलेगी। गंगवा की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इसके अलावा इंद्री से विधायक राम कुमार कश्‍यप भी संक्रमित निकले हैं।

स्‍पीकर का जल्‍द ही दूसरा टेस्‍ट हो सकता है। रविवार को स्‍पीकर के पीए और भांजे समेत 6 विधान सभा कर्मचारी भी पॉजिटिव निकले थे। अधिकांश विधायकों के जांच करवा लेने के बाद उनकी रिपोर्ट आना शुरू हो गई है। सत्र में हिस्‍सा लेने के लिए एक शर्त यह भी थी कि रिपोर्ट तीन दिन से पुरानी नहीं होनी चाहिए। सोमवार को एमएलए हॉस्‍टल के तीन कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

इससे पहले अंबाला सिटी से विधायक असीम गोयल और पानीपत ग्रामीण से विधायक महिपाल ढांडा संक्रमित पाए जा चुके हैं। महिपाल की दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। विस सत्र के एक दिन पहले तक विधायकों की रिपोर्ट मिलनी है। आशंका इस बात की है कि कुछ और विधायकों के संक्रमित मिलने पर सत्र प्रभावित हो सकता है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia