जस्टिस बोबडे हो सकते हैं देश के अगले मुख्य न्यायाधीश, CJI गोगोई ने की सिफारिश, उनके बारे में जानें

जस्टिस बोबडे साल 1978 में बार काउंसिल ऑफ महाराष्ट्र से जुड़े। काउंसिल ऑफ महाराष्ट्र ज्वॉइन करने के बाद उन्होंने बॉम्बे हाई कोर्ट की नागपुर बेंच में वकालत की प्रैक्टिस की। बॉम्बे हाई कोर्ट में साल 2000 में उन्होंने एडिशनल जज का पद संभाला।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

जस्टिस एस.ए.बोबडे देश के अगले मुख्य न्यायाधीश हो सकते हैं। देश के मौजूदा चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने अपने बाद इस पद के लिए न्यायमूर्ति एस.ए.बोबडे के नाम की सिफारिश कर दी है। जस्टिस गोगोई अगले महीने 17 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं। यही वजह है कि उन्होंने केंद्र सरकार को अगले चीफ जस्टिस का नाम सुझाया है। जस्टिस बोबडे मौजूदा समय में राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले की सुनवाई करने वाली पीठ का हिस्सा हैं। वे कई बड़े केस के फैसलों में शामिल रहे हैं।

जस्टिस एस.ए.बोबडे का पूरा नाम अरविंद शरद बोबडे है। उनका जन्म 24 अप्रैल, 1956 को महाराष्ट्र के नागपुर में हुआ था। उन्होंने नागपुर यूनिवसिर्टी से बीए और एलएलबी की डिग्री हासिल की थी।


जस्टिस बोबडे साल 1978 में बार काउंसिल ऑफ महाराष्ट्र से जुड़े। काउंसिल ऑफ महाराष्ट्र ज्वॉइन करने के बाद उन्होंने बॉम्बे हाई कोर्ट की नागपुर बेंच में वकालत की प्रैक्टिस की। बॉम्बे हाई कोर्ट में साल 2000 में उन्होंने एडिशनल जज का पद संभाला। इसके बाद उन्हें मध्य प्रदेश हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस बनाया गया।

जस्टिस बोबडे 18 नवंबर को चीफ जस्टिस के रूप में शपथ ले सकते हैं। जस्टिस रंजन गोगई द्वारा सिफारिश किए जाने के बाद केंद्र सरकार की ओर से जस्टिस बोबडे को चीफ जस्टिस का पद सौंपने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जस्टिस बोबडे 2013 में सुप्रीम कोर्ट के जज बने थे। वे 23 अप्रैल, 2021 को रिटायर हो जाएंगे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia