शाहीन बाग में गोली चलाने वाले आरोपी के पिता ने तोड़ी चुप्पी, AAP से जुड़े होने के आरोप पर दिया बड़ा बयान

दिल्ली पुलिस ने दावा किया है कि शाहीन बाग में हुई फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाला युवक कपिल गुर्जर आम आदमी पार्टी का सदस्य है। क्राइम ब्रांच ने कपिल का फोन बरामद कर उसमें से कुछ तसवीरें निकाली हैं, जिनमें वह ‘आप’ नेताओं के साथ दिख रहा है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली के शाहीन बाग में गोली चलाने वाले आरोपी कपिल गुर्जर के पिता गजे सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने दिल्ली पुलिस और बीजेपी नेताओं के सभी दावों को गलत करार दिया है। मीडिया से बात करते हुए कपिल गुर्जर के पिता ने कहा कि मेरे और मेरे परिवार के किसी भी सदस्य का आम आदमी पार्टी से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं साल 2012 तक बीएसपी में था और 2012 ही मैंने राजनीति से संन्यास ले लिया था।

यह पूरा बवाल दिल्ली पुलिस के दावे पर हुआ है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दावा किया है कि पिछले दिनों शाहीन बाग में हुई फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाला युवक कपिल गुर्जर दिल्ली की सत्तारुढ़ आम आदमी पार्टी का सदस्य है। क्राइम ब्रांच ने कपिल का फोन बरामद कर उसमें से कुछ तसवीरें निकाली हैं, जिनमें वह ‘आप’ नेता आतिशी और संजय सिंह के साथ दिख रहा है। तस्वीरों में संजय सिंह और आतिशी कपिल को आम आदमी पार्टी की टोपी पहनाते नजर आ रहे हैं। क्राइम ब्रांच ने इस बात का भी दावा किया है कि कपिल ने करीब एक साल पहले अपने पिता और कई अन्य लोगों के साथ आम आदमी पार्टी ज्वाइन की थी।


वहीं, क्राइम ब्रांच के दावे का खंडन करते हुए आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा, “अमित शाह इस समय देश के गृह मंत्री हैं, अब चुनाव से ठीक पहले फोटो और ऐसी साजिशें सामने आएंगी । चुनाव में 3-4 दिन बचे हैं। बीजेपी उतनी ही गंदी राजनीति करेगी, जितनी वो कर सकती है। किसी के साथ एक तस्वीर होने का क्या मतलब है?”

क्राइम ब्रांच के दावे के बाद बीजेपी इस पर राजनीति करने में जुट गई है। वह, इस कोशिश में जुट गई है कि इसका चुनाव में कैसे फायदा उठाया जाए। लगातार बीजेपी के नेताओं के इस मुद्दे पर बयान आ रहे हैं।


दिल्ली के शाहीन बाग में संशोधित नागरिकता कानून के विरोध में महिलाएं धरने पर बैठी हुई हैं। बीते शनिवार कपिल गुर्जर नाम के एक युवक ने धरनास्थल पर गोली चलाई थी। युवक को स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। स्थानीय लोगों ने बताया था कि वह दिल्ली के दल्लूपुरा का रहने वाला है। पुलिस हिरासत में हमलावर लगातार ‘जय श्री राम’ के नारे लगाते हुए कह रहा था कि इस देश में सिर्फ हिन्दुओं की चलेगी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 05 Feb 2020, 10:57 AM
/* */