कपिल मिश्रा और बीजेपी विधायक मनजिंदर सिरसा ने महात्मा गांधी की प्रतिमा को पहनाया मास्क, पुलिस ने किया गिरफ्तार

प्रदूषण पर दिल्ली सरकार के रवैये को लेकर कपिल मिश्रा और बीजेपी विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने लुटियंस दिल्ली के 11 मूर्ति पर प्रदर्शन किया और महात्मा गांधी की मूर्ती को मास्क पहना दिया।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर आम आदमी पार्टी के निलंबित नेता कपिल मिश्रा कई दिनों से दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमला कर रहे हैं। प्रदूषण पर दिल्ली सरकार के रवैये को लेकर कपिल मिश्रा और बीजेपी विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने लुटियंस दिल्ली के 11 मूर्ति पर प्रदर्शन किया और महात्मा गांधी की मूर्ती को मास्क पहना दिया। मूर्तियों के साथ छेड़छाड़ के इस मामले को लेकर दोनों नेताओं को चाणक्यपुरी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

दोनों नेताओं का कहना था कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली के प्रदूषण को लेकर बिल्कुल भी चिंतित नहीं है। इसलिए उन्होंने महात्मा गांधी को मास्क पहनाकर प्रतीकात्मक तौर पर उनसे मार्गदर्शन मांगा है।

कपिल मिश्रा ने सीएम अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया कि वे प्रदूषण टैक्स के नाम पर करोड़ो रुपए खा गए। एक आरटीआई से यह बात सामने आई थी कि प्रदूषण से लड़ने के नाम पर दिल्ली सरकार को पर्यावरण सेस के तौर पर 787 करोड़ रुपये मिले थे, लेकिन उसने 1 करोड़ भी खर्च नहीं किए।

बीजेपी विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, “महात्मा गांधी का नाम लेकर ही अरविंद केजरीवाल सत्ता में आए थे और अब हम लोग महात्मा गांधी से ही शिकायत करने आए हैं। आम आदमी के नाम पर यह कौन लोग दिल्ली की सत्ता में आ गए हैं जो लोगों की सेहत का चिंता नहीं कर रहे हैं।”

ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि कपिल मिश्रा जल्द ही औपचारिक रूप से बीजेपी में शामिल हो जाएंगे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia