कर्नाटक: नहर में बस गिरने से 25 लोगों की मौत, हादसे पर राहुल गांधी ने जताया दुख

जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त बस में 30 से ज्यादा लोग सवार थे। इनमें कई स्कूली बच्चे भी थे। हादसे के बाद सीएम एचडी कुमारास्वामी ने अधिकारियों को राहत और बचाव के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। कुमारास्वामी खुद घटनास्थल पर पहुंचे और मौके का मुआयना किया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कर्नाटक के मंडया जिले में एक निजी बस के नहर में गिरने से बस में सवार 25 लोगों की डूबने से मौत हो गई। इस हादसे में कई लोग घायल हुए हैं, जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद मौके पर कोहराम मच गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम राहत और बचाव का काम शुरू किया और मृतकों के शवों को नहर से बाहर निकाला गया।

बताया जा रहा है कि जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त बस में 30 से ज्यादा लोग सवार थे। इनमें कई स्कूली बच्चे भी थे। हादसे के बाद मुख्यमंत्री एचडी कुमारास्वामी ने अधिकारियों को राहत और बचाव के काम में तेजी लाने और हादसे की समीक्षा करने के निर्देश दिए। हादसे के बाद सीएम कुमारास्वामी खुद घटनास्थल पर पहुंचे और मौके का मुआयना किया।

मंडया के एसपी कार्यालय के एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “पांडवपुरा में 11.30 बजे एक निजी बस नहर में गिर गई। पहली नजर में माना जा रहा है कि दुर्घटना संभवत: चालक की लापरवाही से हुई है।”

बस हादसे में मरे गए लोगों पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “कर्नाटक के मंडया जिले में हुए बस हादसे में मारे गए लोगों के बारे में सुनकर दुख पहुंचा है। मेरी संवेदना मृतकों के परिजनों के साथ है। प्रार्थना करता हूं कि हादसे में घायल हुए लोग जल्द-जल्द स्वस्थ हों।”

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 24 Nov 2018, 6:48 PM