कर्नाटक चुनावः अलग-अलग एग्जिट पोल में कांग्रेस-बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर, जेडीएस के हाथ में सत्ता की चाभी

कर्नाटक चुनाव के लिए हुए मतदान के बाद एग्जिट पोल का दौर शुरू हो गया है। अलग-अलग चैनलों के एग्जिट पोल में कांग्रेस-बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर देखी जा रही है, जबकि सत्ता की चाभी जेडीएस के पास जाती नजर आ रही है।

नवजीवन ग्राफिक्स
नवजीवन ग्राफिक्स
user

नवजीवन डेस्क

कर्नाटक विधानसभा की 222 सीटों के लिए मतदान खत्म होने के बाद जारी अलग-अलग एग्जिट पोल में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर नजर आ रही है। इन एग्जिट पोल से जो रूझान मिल रहे हैं उनमें सत्ता की चाभी जेडीएस की झोली में जाती दिख रही है। इंडिया टुडे-एक्सिस ने अपने एग्जिट पोल में कांग्रेस को बढ़त दी है, जिससे कांग्रेस राज्य में फिर एक बार सरकार बनाते हुए नजर आ रही है। वहीं, टाइम्स नाऊ-वीएमआर के एग्जिट पोल में भी कांग्रेस राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरती हुई नजर आ रही है। जबकि टाइम्स नाऊ ने टुडेज चाणक्या के साथ किये एक अन्य सर्वे में बीजेपी को बहुमत का आंकड़ा पार करते हुए दिखाया है। एबीपी न्यूज ने भी बीजेपी को सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरते हुए दिखाया है। न्यूज एक्स-आईएनएक्स के एग्जिट पोल में भी बीजेपी को सबसे बड़ी पार्टी दिखाया गया है। हालांकि, इन एग्जिट पोल में बीजेपी और कांग्रेस की सीटों में ज्यादा अंतर नहीं है।

कर्नाटक चुनावः अलग-अलग एग्जिट पोल में कांग्रेस-बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर, जेडीएस के हाथ में सत्ता की चाभी

इससे पहले शाम को मतदान खत्म होने के बाद चुनाव आयोग ने बताया कि कर्नाटक चुनाव में 70 फीसदी मतदान हुआ है। हालांकि, चुनाव आयोग ने कहा कि कुछ बूथों पर लोग अभी भी लाइन में लगे हैं जिसकी वजह से मतदान प्रतिशत थोड़ा बढ़ सकता है। इससे पहले दिन भर राज्य में लोग घरों से बाहर निकलकर वोट डालते नजर आए। कई लोगों ने जहां पहली बार मतदान किया, वहीं कई लोग अपनी शादी के बावजूद मतदान करने पहुंचे। लगभग सभी पार्टियों के नेता भी अपने-अपने बूथों पर मतदान करते नजर आए।

राज्य के वर्तमान सीएम सिद्धारमैया ने चामुंडेश्वरी विधानसभा की सीट पर अपना वोट डाला। सिद्धारमैया बादामी और चामुंडेश्वरी, दो विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। अपना वोट डालने के बाद सिद्धारमैया ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “हमें पूरा विश्वास है कि कांग्रेस पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में लौटेगी।” उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस को 120 से ज्यादा सीटें मिलेंगी। सिद्धारमैया ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और पीएम मोदी के साथ ही बीजेपी के सीएम उम्मीदवार येदियुरप्पा पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि येदियुरप्पा मानसिक रूप से परेशान हैं और अमित शाह एक कॉमेडी शो की तरह हैं। उन्होंने दावा किया कि नरेंद्र मोदी की छवि बुरी तरह से गिरी है। उनके भाषण पूरी तरह से खोखले हैं और कर्नाटक के मतदाताओं पर उसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। हमें उनसे कोई डर नहीं है। सिद्धारमैया ने जेडीएस पर चुनाव में पैसे बांटने का भी आरोप लगाया।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बसावानगर के बूथ नंबर 108 पर अपना वोट डाला। खड़गे ने कहा, “बीजेपी इस चुनाव में 60-70 सीट से ज्यादा नहीं जीत पाएगी। वे सिर्फ सरकार बनाने का सपना देख रहे हैं।” वहीं जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने रामनगर में अपनी पत्नी के साथ मतदान किया। मतदान के बाद उन्होंने कर्नाटक में जनता दल सेकुलर की सरकार बनाने का दावा किया। जबकि पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने अपनी पत्नी चेन्नम्मा, बेटे रेवन्ना और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ हासन जिले के होलेनरसिपुरा के बूथ नंबर 224 पर वोट डाला।

मुरूसवीर मठ के गुरुसिद्दा राजायोगिंद्र महास्वामी ने भी हुबली में मतदान किया। चुनाव के लिए पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले और राहुल द्रविड़ ने भी बेंगलुरु में अपना वोट डाला। वहीं बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बी एस येदियुरप्पा ने शिकारीपुरा में अपना वोट डाला।

कर्नाटक चुनावः अलग-अलग एग्जिट पोल में कांग्रेस-बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर, जेडीएस के हाथ में सत्ता की चाभी

इससे पहले दिन में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक चुनाव में पहली बार वोट देने वाले युवा मतदाताओं का स्वागत किया। राहुल गांधी ने कन्नड़ भाषा में ट्वीट कर इस चुनाव में पहली बार वोट देने वाले कर्नाटक के युवा मतदाताओं का स्वागत करते हुए लिखा, “मतदाता और मतदान अच्छे लोकतंत्र के संकेत हैं। मैं अपने युवा मित्रों का स्वागत करता हूं जो कर्नाटक चुनाव में पहली बार मतदान कर रहे हैं।”

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में 58000 पोलिंग स्टेशन पर 4.98 करोड़ मतदाताओं के वोट डालने के लिए चुनाव आयोग ने पुख्ता इंतेजाम किए थे। राज्य भर में वोटिंग के लिए 1,40000 सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगाई थी। 12000 अतिसंवेदशील मतदान केंद्रों समेत 20000 मतदान केंद्रों पर अर्द्धसैनिक बलों की 585 कंपनियां तैनात की गई थीं। इस चुनाव में महिला मतदाताओं की संख्या 49 फीसदी है। पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार राज्य में महिला मतदाताओं की संख्या बढ़कर 2.44 करोड़ हो गई है। महिलाओं की संख्या को देखते हुए आयोग ने राज्य में कई जगहों पर पिंक पोलिंग बूथ बनाए थे। आयोग ने महिलाओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से उन जगहों पर पिंक बूथ बनाएं थे, जहां महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाताओं से ज्यादा है। राज्य के 100 मतदान केंद्रों पर सिर्फ महिला मतदान कर्मियों को तैनात किया गया था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 12 May 2018, 10:39 PM