करुणानिधि की हालत बेहद नाजुक, अस्पताल पहुंची पत्नी दयालु और बाकी परिजन, समर्थकों का जमावड़ा

डीएमके अध्यक्ष एम करुणानिधि के स्वास्थ्य में सोमवार को काफी गिरावट आने की खबर के बाद द्रमुक कार्यकर्ता और उनके शुभचिंतक अस्पताल के पास जमा हो गए हैं। 94 वर्षीय करुणानिधि बीते 10 दिन से चेन्नई के कावेरी अस्पताल में भर्ती हैं।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

द्रविड़ मुनेत्र कडगम (डीएमके) अध्यक्ष एम करुणानिधि की तबीयत बेहद नाज़ुक है। उनकी तबियत में गिरावट आने की खबरों के बाद डीएमके कार्यकर्ता और उनके शुभचिंतक अस्पताल के पास जमा होना शुरू हो गए हैं। 94 वर्षीय करुणानिधि बीते 10 दिन से चेन्नई के कावेरी अस्पताल में भर्ती हैं। डॉक्टरों ने कहा कि अगले 24 घंटों में उन पर हो रहे इलाज के असर के बाद उनकी तबीयत के बारे में कोई जानकारी दी जा सकेगी।

अस्पताल के बयान के अनुसार, "करुणानिधि की स्थिति में लगातार गिरावट हो रही है। उम्र संबंधी बीमारी की वजह से उनके महत्वपूर्ण अंगों को काम करने के लायक बनाए रखना लगतार चुनौती बना हुआ है।"

बयान के अनुसार, "उन पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और एक्टिव मेडिकल सपोर्ट के जरिए उनका इलाज किया जा रहा है। अगले 24 घंटों में वे इलाज पर किस तरह की प्रतिक्रिया देते हैं, इसके बाद उनकी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी जा सकेगी।"

करुणानिधि की हालत नाजुक होने की खबर के बाद सैकड़ों द्रमुक कार्यकर्ताओं ने अलवरपेट में कावेरी अस्पताल की ओर जाना शुरू कर दिया, जिसके बाद शहर के कई जगहों परट्रैफिक जाम हो गया। डीएमके महासचिव के अनबालागन, करुणानिधि के परिजन और अन्य नेता उनके स्वास्थ्य खराब होने की खबर के बाद अस्पताल पहुंच गए हैं। अस्पताल के आसपास हालात को काबू में रखने के लिए पुलिस तैनात की गई है।

पांच बार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री रहे 94 वर्षीय करुणानिधि को हाई ब्लड प्रेशर के बाद 28 जुलाई को कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia