बीआरएस संसदीय दल की बैठक की अध्यक्षता करेंगे केसीआर, लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर होगी चर्चा

बैठक में पार्टी के सभी लोकसभा और राज्यसभा सदस्य शामिल होंगे। पिछले महीने हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी के बाद केसीआर की अध्यक्षता में यह पहली बैठक होगी।

फोटोः IANS
फोटोः IANS
user

आईएएनएस

आगामी संसद सत्र के दौरान अपनाई जाने वाली रणनीति पर चर्चा के लिए भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) संसदीय दल की बैठक शुक्रवार को होगी। बैठक की अध्यक्षता बीआरएस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव मेडक जिले के एर्रावल्ली स्थित अपने फार्म हाउस पर करेंगे।

बैठक में पार्टी के सभी लोकसभा और राज्यसभा सदस्य शामिल होंगे। पिछले महीने हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी के बाद केसीआर की अध्यक्षता में यह पहली बैठक होगी।


15 दिसंबर को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद से बीआरएस प्रमुख आराम कर रहे हैं। अपने फार्म हाउस पर गिरने के कारण फ्रैक्चर होने के बाद उन्हें 8 दिसंबर को हैदराबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसी दिन उनकी हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी हुई थी।

लगभग 10 वर्षों तक तेलंगाना पर शासन करने के बाद, बीआरएस ने हाल ही में हुए चुनावों में कांग्रेस के हाथों सत्ता खो दी।

बीआरएस ने पहले ही लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामाराव ने सभी 17 निर्वाचन क्षेत्रों के नेताओं के साथ तैयारी बैठकें की हैं। 2019 के चुनावों में बीआरएस ने 17 लोकसभा सीटों में से नौ पर जीत हासिल की थी। बीआरएस प्रमुख मेडक निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ने की योजना बना रहे हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia