'केजरीवाल पंजाब से राज्यसभा नहीं जाएंगे', सोमनाथ भारती बोले- उनपर पार्टी के विस्तार की बड़ी जिम्मेदारी

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल को हाल में संपन्न नई दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रवेश वर्मा ने हराया था। वरिष्ठ आप नेता सोमनाथ भारती ने कहा कि केजरीवाल पूरे देश में पार्टी के विस्तार के लिए काम कर रहे हैं।

आम आदमी पार्टी ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल पंजाब से राज्यसभा नहीं जाएंगे।
आम आदमी पार्टी ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल पंजाब से राज्यसभा नहीं जाएंगे।
user

पीटीआई (भाषा)

आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं ने बुधवार को कहा कि पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर पार्टी के पूरे देश में विस्तार की बड़ी जिम्मेदारी है और वह पंजाब से राज्यसभा के सदस्य नहीं बनेंगे।

पंजाब से राज्यसभा में आप के वर्तमान सदस्य संजीव अरोड़ा को लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद केजरीवाल के उच्च सदन में जाने की अटकलें तेज हो गई हैं।

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल को हाल में संपन्न नई दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रवेश वर्मा ने हराया था। वरिष्ठ आप नेता सोमनाथ भारती ने कहा कि केजरीवाल पूरे देश में पार्टी के विस्तार के लिए काम कर रहे हैं।

उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘केजरीवाल राज्यसभा नहीं जाएंगे क्योंकि उन पर देश में पार्टी के विस्तार की बड़ी जिम्मेदारी है और वह इस पर काम कर रहे हैं।’’


आम आदमी पार्टी की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने भी इसी तरह के विचार जाहिर करते हुए कहा कि संजीव अरोड़ा लुधियाना पश्चिम सीट के लिए सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवार हैं और इसलिए उन्हें वहां से खड़ा किया गया है।

उन्होंने कहा कि सूत्रों का यह दावा पूरी तरह गलत है कि केजरीवाल पंजाब से राज्यसभा में पहुंचेंगे।

कक्कड़ ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘जहां तक अरविंद केजरीवाल की बात है तो पहले मीडिया के सूत्रों ने कहा था कि वह पंजाब के मुख्यमंत्री बनेंगे और अब वे कह रहे हैं कि वह पंजाब से राज्यसभा जाएंगे। मीडिया के ये दोनों ही सूत्र पूरी तरह गलत हैं।’’

उन्होंने कहा कि केजरीवाल आप के राष्ट्रीय संयोजक हैं और वह एक राज्य तक सीमित नहीं हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia