किसान आंदोलन: प्रकाश जावड़ेकर ने बताया क्या रहेगा मोदी सरकार का रुख, नए कृषि कानूनों को लेकर दिया बड़ा बयान

नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन कर रहे हैं। किसानों के प्रदर्शन का आज 20वां दिन है। दिल्ली-एनसीआर में पारा लगातार गिरता जा रहा है, लेकिन किसानों की मांगों पर गतिरोध बढ़ता ही जा रहा है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

रवि प्रकाश @raviprakash24

नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन कर रहे हैं। किसानों के प्रदर्शन का आज 20वां दिन है। दिल्ली-एनसीआर में पारा लगातार गिरता जा रहा है, लेकिन किसानों की मांगों पर गतिरोध बढ़ता ही जा रहा है। किसान नए कृषि कानूनों को समाप्त करने पर अड़े हैं। वहीं मोदी सरकार के अब तक के रवैये से लगता है कि वो किसानों की मांग नहीं मानने वाले। वहीं केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के एक ट्वीट ने भी इसी ओर इशारा किया है। प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सिर्फ संवाद से ही मसलों का समाधान हो सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व सरकार नए कृषि कानूनों से जुड़े किसानों के हर मुद्दे पर बातचीत को तैयार है। लेकिन पूरे कानून को खत्म कर देना विकल्प नहीं हो सकता है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia