तेजप्रताप यादव अब पायलट बनेंगे, इंटरव्यू में हुए पास, CPL कोर्स में एडमिशन की मिली मंजूरी
उड्डयन निदेशालय (बिहार सरकार) की ओर से 20 जून को जारी सफल उम्मीदवारों की सूची के अनुसार, यादव ने 18 उम्मीदवारों में पांचवां स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने ‘एब-इनिशियो टू सीपीएल कोर्स’ के लिए साक्षात्कार और दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया पास की है।

पिछले दिनों राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) से निकाले गए बिहार के पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ने वाणिज्यिक पायलट लाइसेंस (सीपीएल) पाठ्यक्रम के प्रारंभिक चरण के लिए साक्षात्कार उत्तीर्ण कर लिया है।
उड्डयन निदेशालय (बिहार सरकार) की ओर से 20 जून को जारी सफल उम्मीदवारों की सूची के अनुसार, यादव ने 18 उम्मीदवारों में पांचवां स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने ‘एब-इनिशियो टू सीपीएल कोर्स’ के लिए साक्षात्कार और दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया पास की है।
साक्षात्कार और दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया 16 दिसंबर, 2024 से 18 दिसंबर, 2024 के बीच आयोजित की गई थी।
तेजप्रताप के पिता लालू प्रसाद ने उन्हें कथित तौर पर अनुष्का नामक महिला के साथ "रिश्ते में" होने की बात कबूलने पर 25 मई को छह साल के लिए आरजेडी से निष्कासित कर दिया था।
हालांकि, बाद में तेजप्रताप ने अपने संबंधों को लेकर फेसबुक पर की गई पोस्ट हटा ली थी और दावा किया था कि उनका पेज "हैक" हो गया था।
लालू प्रसाद ने तेजप्रताप के "गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार" के कारण उनसे नाता भी तोड़ लिया।
पार्टी से निकाले जाने के कुछ दिन बाद तेजप्रताप यादव ने आरोप लगाया था कि उनके और छोटे भाई तेजस्वी यादव के बीच दरार डालने की "साजिश" चल रही है।
तेजस्वी यादव का नाम लिए बिना उन्होंने कहा था, "मेरे भाई, मैं तुमसे कहना चाहता हूं कि भरोसा रखो, मैं हर परिस्थिति में आपके साथ हूं। मेरा आशीर्वाद तुम्हारे साथ है और हमेशा रहेगा। मम्मी-पापा का ख्याल रखना, जयचंद बाहर भी हैं और अंदर भी।"
पीटीआई के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia