दिल्ली से रांची भेजे जा रहे लालू यादव की अचानक ट्रेन में तबीयत बिगड़ी, कानपुर स्टेशन पर बुलाए गए डॉक्टर

30 अप्रैल को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के मुलाकात करने के बाद दिल्ली के एम्स में भर्ती लालू यादव को अचानक से डिस्टार्ज कर दिया गया था, जिसके बाद उन्हें राजधानी एक्सप्रेस से रांची ले जाया जा रहा है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली से रांची ले जाए जा रहे आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की अचानक से ट्रेन में तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद कानपुर स्टेशन पर डॉक्टरों की टीम ने पहुंच कर लालू यादव का चेक अप किया और उन्हें इंजेक्शन दिया। इन सबकी वजह से दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस को कानपुर में तय समय से ज्यादा देर तक रुकना पड़ा। डॉक्टरों के चेक अप के बाद ट्रेन लालू यादव को लेकर कानपुर से रांची के लिए रवाना हो गई है।

लालू यादव के साथ ट्रेन में मौजूद बिहार के मुंगेर से आरजेडी सांसद जयप्रकाश यादव ने नवजीवन को फोन पर बताया कि “लालू जी की तबीयत दिल्ली से ही खराब थी। रास्ते में तकलीफ बढ़ने के बाद जब बार-बार शिकायत की गई तो कानपुर स्टेशन को सूचना दी गई। कानपुर पहुंचने पर डॉक्टरों ने आकर लालू जी का चेक अप किया। डॉक्टरों ने उन्हें इन्सुलीन का इंजेक्शन दिया और कई जांच भी किया है।”

जयप्रकाश यादव ने कहा कि तबीयत ठीक नहीं होने के बावजूद लालू जी को जबरन एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया और मांग करने के बाद भी साथ में कोई डॉक्टर नहीं दिया गया। उन्होंने कहा, “ये बिल्कुल अमानवीय है, लालू जी कोई आतंकवादी नहीं हैं, देश की एक बड़ी राजनीतिक शख्सियत हैं। पहली बार ऐसा हुआ है कि जब मरीज के बार-बार कहने पर भी कि वह ठीक नहीं है, उसे एम्स से जबरन डिस्चार्ज कर के रांची के अस्पताल को रेफर कर दिया गया है। अगर लालू जी की तबीयत ठीक थी तो फिर रांची के रिम्स अस्पताल में रेफर क्यों गया।”

आरजेडी सांसद ने कहा, “लालू जी का शुगर लगातार बढा हुआ है, उन्हें पेट, किडनी और पेट में इंफेक्शन है, हृदय रोग की भी समस्या है, बार-बार चक्कर आ रहा है, जिसके वजह से एम्स में वे बाथरूम में गिर भी चुके हैं। इसके बावजूद उनको जबरन रांची भेजा जाना बीजेपी की खुली साजिश है। बीजेपी सरकार साजिश के तहत लालू जी को खत्म कर देना चाहती है।”

रांची पहुंचने के बाद लालू यादव को फिर से रिम्स में भर्ती किया जाएगा। इससे पहले सोमवार की शाम दिल्ली के एम्स से रांची ले जाए जाने के लिए नई दिल्ली स्टेशन पहुंचे लालू यादव ने इस फैसले पर अपनी नाराजगी जाहीर की थी। उन्होंने कहा था कि अगर उन्हें कुछ हुआ तो इसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी। बता दें, सीबीआई ने लालू प्रसाद को वापस रांची शिफ्ट करने की मांग की थी। जिसके बाद लालू प्रसाद ने एम्स के डायरेक्टर को पत्र लिखकर कहा था कि मेरी तबीयत अभी ठीक नहीं है। मैं हृदयरोग, किडनी इंफेक्शन, सुगर समेत कई बीमारियों से ग्रस्त हूं। बेहतर इलाज के लिए मुझे रांची स्थित रिम्स से एम्स शिफ्ट किया गया है। मेरी तबियत अभी ठीक नहीं हुई है, लिहाजा मुझे अभी यहां से डिस्चार्ज नहीं किया जाए।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
एम्स में लालू यादव से मुलाकात करते कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

गौरतलब है कि सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एम्स जाकर लालू यादव से मुलाकात की थी। स दौरान उन्होंने लालू यादव ससे उनकी तबीयत के बारे में हालचाल लिया था। राहुल गांधी की लालू यादव से मुलाकात के फौरन बाद एम्स प्रशासन ने अचानक से लालू यादव की सेहत में उल्लेखनीय सुधार का दावा करते हुए उन्हें डिस्चार्ज कर दिया था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia