बड़ी खबर LIVE: राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर बढ़ा! 1808 नए केस आए सामने, 20 लोगों की मौत
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ लिया है। दिल्ली में 1808 नए केस सामने आए हैं और 20 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,69,412 हो गई है।

पंजाब में कोरोना के 1,555 नए मामले सामने आए, 51 लोगों की मौत
पंजाब में कोरोना के 1,555 नए मामले सामने आए हैं और 51 मौतें दर्ज की गई हैं। कुल मामलों की संख्या 49,378 हो गई, जिसमें 33,008 रिकवरी और 1,307 मौतें शामिल हैं।
अंडमान-निकोबार में कोरोना के 32 नए मामले आए सामने
दिल्ली: अदालत ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में AAP पार्षद ताहिर हुसैन को 6 दिन की ED की रिमांड दी
राजस्थान में कोरोना के 1355 नए केस आए सामने
मुंबई: सीबीआई की पूछताछ के बाद DRDO गेस्ट हाउस से निकलीं रिया चक्रवर्ती
रेसलर विनेश फोगट कोरोना पॉजिटिव पाई गईं
राज्यों को जीएसटी का मुआवजा नहीं देने पर पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने केंद्र पर साधा निशाना
पूर्व वित्ता मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने राज्यों को जीएसटी के मुआवजे पर विकल्प देने को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने जीएसटी क्षतिपूर्ति अंतर को पाटने के लिए राज्यों को जो दो विकल्प दिए हैं, वह कानून का घोर उल्लंघन है और केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है।
कन्याकुमारी से कांग्रेस सांसद एच वसंतकुमार के निधन पर राहुल गांधी ने जताया दुख
जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन
महाराष्ट्र में कोरोना के 1461 नए केस आए सामने, 331 लोगों की मौत
महाराष्ट्र में आज कोरोना के 14,361 नए मामले और 331 मौतें दर्ज की गई। मामलों की कुल संख्या 7,47,995 है, जिसमें 1,80,718 सक्रिय मामले, 5,43,170 रिकवरी और 23,775 मौतें शामिल हैं।
कर्नाटक में कोरोना के 8960 नए केस आए सामने
मुंबई: CBI की टीम और सिद्धार्थ पिठानी DRDO गेस्ट हाउस पहुंचे
आंध्र प्रदेश में कोरना के मामले 4 लाख के पार, 24 घंटे में 10,526 नए केस, 81 की मौत
कन्याकुमारी से कांग्रेस सांसद एच वसंतकुमार का निधन
महाराष्ट्र: रायगढ़ और पालघर में कल भारी बारिश की संभावना
मुंबई: धारावी में कोरोना के 5 नए मामले आए सामने
यूपी: माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी सहयोगी रईस कुरैशी द्वारा चलाए जा रहे एक बूचड़खाने को प्रशासन ने ढहाया
माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी सहयोगी रईस कुरैशी द्वारा चलाए जा रहे एक बूचड़खाने को उत्तर प्रदेश मऊ में जिला अधिकारियों द्वारा ढहा दिया गया। क्योंकि यह ग्रीन जोन के तहत भूमि पर एक अवैध निर्माण था।
राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर बढ़ा! 1808 नए केस आए सामने, 20 लोगों की मौत
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ लिया है। दिल्ली में 1808 नए केस सामने आए हैं और 20 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,69,412 हो गई है। इसमें 13,550 सक्रिय मामले हैं और कोरोना से अब तक 4,389 लोगों की मौत हो चुकी है।
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़ में आतंकी मारे गए, एक जिंदा पकड़ा गया
कश्मीर रेंज के आईजी विजय कुमार ने बताया कि आज शोपियां के किलूरा क्षेत्र में एनकाउंटर हुआ। एनकाउंटर में 4 आतंकी मारे गए और एक आतंकी को जिंदा पकड़ा गया है।
मणिपुर में कोरना के 118 नए केस आए सामने, 2 लोगों की मौत
जम्मू-कश्मीर: शोपियां में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में दो और आतंकी मारे गए, अब तक 4 ढेर
हिमाचल में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5,566 हुई
सुशांत केस: CBI की एक और टीम मुंबई के सांताक्रूज में DRDO के गेस्ट हाउस में पहुंची
महाराष्ट्र: पुणे में उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कोविड केंद्र का उद्घाटन किया
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने आज पुणे में एक कोविड केंद्र का उद्घाटन किया।
जम्मू-कश्मीर: शोपियां में सुरक्षा बलों से मुठभड़े में दो आतंकी मारे गए
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए हैं। फिलहाल ऑपरेशन जारी है।
देश की अर्थव्यवस्था को नोटबंदी, जीएसटी और विफल लॉकडाउन ने बर्बाद कर दिया: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने देश की बिगड़ी अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार को घेरा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को तीन चीजों, नोटबंदी, जीएसटी और विफल लॉकडाउन ने बर्बाद करके रख दिया है।
दिल्ली: राजधानी दिल्ली में हुई भारी बारिश के बाद इंद्रप्रस्थ इलाके में जलभराव
जम्मू-कश्मीर: शोपियां जिले के किलौरा इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़
झारखंड में कोरोना के 1365 नए केस, 11 लोगों की मौत, राज्य में कुल संक्रिमितों की संख्या 34676 हुई
उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना के 5447 नए केस आए सामने
गाजियाबाद: गौशाला अंडरपास पर जलभराव की वजह एक बच्चा डूबा
सुशांत केस: ED ने गौरव आर्य के गोवा के होटल में नोटिस दिया
सुशांत सिंह राजपूत केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गौरव आर्य के गोवा के अंजुना स्थित होटल इमली में नोटिस दिया, जिसमें उन्हें 31 अगस्त से पहले एजेंसी के सामने पेश होने को कहा।
सोना तस्करी मामले में केरल के सीएम के इस्तीफे की मांग, प्रदर्शन कर रहे यूथ कांग्रेस पर लाठीचार्ज
केरल सोने की तस्करी मामले को लेकर मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के इस्तीफे की मांग को लेकर वायनाड में प्रदेर्शन कर रहे यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है।
हिमाचल: भारी बारिश के बाद कुल्लू में भूस्खलन, चार घर हुए तबाह
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बाद कुल्लू जिले के मलाना गांव में भूस्खलन हुआ है। भूस्खलन में चार घर तबाह हो गए हैं। कोई जनहानि नहीं हुई है।
कोरोना: हरियाणा में जरूरी सेवाओं को छोड़कर सोमवार, मंगलवार को बंद रहेंगे बाजार, सरकार का ऐलान
हरियाणा में कोरोना के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए शॉपिंग मॉल और दुकानें, आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं के अलावा, शहरी क्षेत्रों में सोमवार और मंगलवार को बंद रहेंगे।
दिल्ली में भारी बारिश, जनपथ से तस्वीरें
जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने अपने पद से दिया इस्तीफा
छात्रों के भविष्य के संबंध में कोई फैसला लेना है तो उनसे पूछकर लिया जाए: सोनिया गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने #SpeakUpForStudentSafety के तहत एक वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा, “छात्र हमारे भविष्य हैं, हम एक बेहतर भारत के निर्माण के लिए उनपर निर्भर हैं। इसलिए, अगर उनके भविष्य के संबंध में कोई निर्णय लेना है, तो यह महत्वपूर्ण है कि यह उनकी सहमति के साथ लिया जाए।”
दिल्ली में भारी बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव
बारिश और भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग बंद
सरकार #JEE_NEET परीक्षार्थियों और उनके माता-पिता की आवाज़ को अनदेखा नहीं कर सकती, वे हमारे देश का भविष्य हैं: प्रियंका गांधी
केरल: वायनाड में मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया
न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक शिंजो आबे ने जापान के प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा दिया
सरकार की विफलताओं के कारण NEET-JEE के परीक्षार्थियों की सुरक्षा से समझौता नहीं करना चाहिए: राहुल गांधी
वेब सीरीज 'बैड ब्वॉय बिलेनियर्स : इंडिया' के खिलाफ दी गई पीएनबी बैंक घोटाले के आरोपी मेहुल चोकसी की याचिका को दिल्ली हाई कोर्ट ने खारिज किया
जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान ने पुंछ जिले के बालाकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 346 और पुलिस कर्मियों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव, 2 की मृत्यु हुई
पश्चिम बंगाल, झारखंड, राजस्थान, छत्तीसगढ़, पंजाब और महाराष्ट्र ने सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर की, NEET-JEE परीक्षा स्थगित करने की मांग
ओडिशा में आज कोरोना के 3682 नए केस, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 94668 हुई
अगर हम इस मामले को उठाते रहे, तो केंद्र को लोगों की मांगों पर विचार करना होगा और #JEE_NEET परीक्षाओं को स्थगित करना होगा: सचिन पायलट
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले सुशांत सिंह के पिता केके सिंह से मिले
गुजरात: NEET और JEE की परीक्षा कराने को लेकर अहमदाबाद में विरोध प्रदर्शन कर रहे NSUI कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया
कर्नाटक: NSUI ने बेंगलुरु के रेसकोर्स रोड पर #JEE_NEET परीक्षा आयोजित करने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया
तमिलनाडु: चेन्नई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने NEET-JEE 2020 आयोजित करने के केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ प्रदर्शन
कोरोना काल में NEET-JEE प्रवेश परीक्षाओं के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, बेंगलुरू में भूख हड़ताल पर NSUI
कोरोना काल में NEET-JEE प्रवेश परीक्षाओं टालने को लेकर कांग्रेस देशभर में प्रदर्शन करने रही है। कांग्रेस ने दिल्ली में शास्त्री भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।
सुप्रीम कोर्ट का कोरोना की वजह से बिहार विधानसभा चुनाव रोकने से इनकार, याचिका खारिज
मुख्यमंत्री ने टेस्टिंग दोगुनी करने के आदेश दिए थे, लेकिन गृह मंत्रालय की तरफ से दबाव डाला गया कि टेस्टिंग न बढ़ाई जाए: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन
अमृतसर: गुरु नानक पुरा इलाके में एक इमारत की छत गिरने से तीन लोगों की मौत, चार घायल
सुप्रीम कोर्ट ने UGC के 30 सितंबर तक अंतिम वर्ष की परीक्षाएं कराने के फ़ैसले को बरकरार रखा
सुप्रीम कोर्ट ने विश्वविद्यालयों के फाइनल ईयर की परीक्षाओं पर फैसला सुनाते हुए कहा कि 30 सितंबर तक फाइनल ईयर के एग्जाम होंगे। सर्वोच्च न्यायालय ने यूजीसी के 30 सितंबर तक विश्वविद्यालयों में फाइनल ईयर की परीक्षा कराने के फैसले को सही ठहराया। साथ ही कोर्ट ने कहा कि अगर किसी को लगता है कि परीक्षा कराना संभव नहीं है तो वो यूजीसी के पास जा सकता है।
इसी मुद्दे पर पिछले 18 अगस्त को हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा था।
राजस्थान में कोरोना के 557 नए केस, 7 लोगों की मौत
बेंगलुरु: कोरोना वायरस महामारी में NEET और JEE की परीक्षा को स्थगित करने और 6 महीनों के लिए सेमेस्टर फीस को माफ करने की मांग को लेकर NSUI का भूख हड़ताल
बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव की जमानत याचिका पर सुनावई झारखंड हाईकोर्ट ने 11 सितंबर के लिए टाल दी है
जापान के PM शिन्ज़ो आबे स्वास्थ्य कारणों से छोड़ेंगे पद : स्थानीय मीडिया के हवाले से AFP
सुशांत सिंह: रिया चक्रवर्ती DRDO गेस्ट हाउस पहुंची, CBI करेगी पूछताच
तेलंगाना में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2932 नए केस, 11 की मौत
सुशांत सिंह केस: DRDO गेस्ट हाउस के लिए रवाना हुईं रिया चक्रवर्ती, CBI करेगी पूछताछ
सुशांत सिंह केस: सिद्धार्थ पिठानी डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंचा
उत्तराखंड के गवालडैम स्थित कैंप में रह रहे एसएसबी के 50 जवान कोरोना पॉजिटिव
सुशांत सिंह केस: रिया चकवर्ती का सहयोगी सैम्युअल मिरांडा सांताक्रूज स्थित DRDO गेस्ट हाउस पहुंचा
सुशांत सिंह मामले में CBI ने रिया चक्रवर्ती से पूछताछ के लिए DRDO गेस्ट हाउस बुलाया
सुशांत सिंह राजपूत केस की मौत के सिलसिले में जांच कर रही CBI ने रिया चक्रवर्ती को समन भेजा है। CBI ने अपनी जांच शुरू होने के आठवें दिन रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए तलब किया है।
प्रयागराज: गंगा और यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से संगम के किनारे रहने वाले लोगों को खतरा
अगले 2 घंटों में मथुरा,आगरा, गाज़ियाबाद, नोएडा और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होगी: IMD
महाराष्ट्र: मुंबई में बारिश हो रही है, DRDO गेस्ट हाउस का नजारा
राहुल गांधी की अपील- लाखों परेशान छात्रों के साथ अपनी आवाज़ जोड़िए, #SpeakUpForStudentSafety
देश में एक दिन में कोरोना के रिकॉर्ड 77,266 नए मामले, 1057 की मौत, 34 लाख के करीब पहुंचा कुल संक्रमितों की संख्या
देश में कोरोना का कोहराम लगातार बढ़ता ही जा रहा है। पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 77,266 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 1057 और लोगों क मौत हो गई है। इसके साथ ही कुल संक्रमितों क संख्या 33,87,501 लाख हो गई है।
सुशांत सिंह केस की जांच कर रही सीबीआई की टीम मुंबई के सांताक्रूज स्थित डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंची
जम्मू में लगातार तीन दिन से जोरदार बारिश, स्थानीय प्रशासन हाई-अलर्ट पर
राजस्थान के कई जिलो में आज गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना: IMD
गुजरात में कोरोना के 1,190 नए मामले, कुल संख्या 91,329 हुई
गुजरात में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 1,190 नए मामले सामने आए। इसके साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 91,329 हो गई। यह जानकारी स्वास्थ्य अधिकारियों ने दी। बीते 24 घंटों में वायरस से और 17 लोगों की मौत हो जाने से राज्य में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 2,964 हो गई।
राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 14,864 तक जा पहुंची है। इनमें से 14,773 मरीजों की हालत स्थिर है, जबकि 91 संक्रमितों की हालत नाजुक है।
कांग्रेस ने भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित फिराक गोरखपुरी की जंयती पर उन्हें नमन किया
मध्य प्रदेश: बारिश के बाद छतरपुर के कई गांव में जलभराव, लोगों का आम जीवन अस्त-व्यस्त
उत्तराखंड के धारचूला में भारी बारिश, कई घर क्षतिग्रस्त
मोजरम में पिछले 24 धंटे में कोरोना के 29 नए मामले, राज्य में कुल 1003 केस
अहमदाबाद में शॉपिंग कॉम्पलेक्स गिरा, एक की मौत, कई के घायल होने की खबर
गुजरात के अहमदाबाद में दो मंजिला शॉपिंग कॉम्प्लेक्स ढह गई है। कुबेरनगर इलाके में हुई इस घटना में एक लोगों की मौत हो गई है। आजतक के मुताबिक 2 लोगों को बचा लिया गया। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia