बड़ी खबर LIVE: दिल्ली हिंसा में अब तक 167 एफआईआर, 885 लोग हिरासत में, सोशल मीडिया पोस्ट के लिए भी 13 केस

उत्तर-पूर्वी दिल्ली से शनिवार को किसी तरह की हिंसा की कोई खबर नहीं है। वहीं पुलिस ने हिंसा के लिए अब तक 167 एफआईआर दर्ज किए हैं, जिनमें से 36 केस आर्म्स एक्ट के हैं। वहीं अब तक 885 लोगों को हिंसा के आरोप में हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ चल रही है।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

29 Feb 2020, 9:59 PM

दिल्ली हिंसा की जांच के लिए मानवाधिकार आयोग ने फैक्ट फाइंडिंग टीम का किया गठन

29 Feb 2020, 9:58 PM

दिल्ली हिंसा में खाक हुए अपने जवान का घर बनाएगी बीएसएफ, देगी शादी का तोहफा

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास इलाके में भड़की हिंसा में दंगाइयों बीएसएफ जवान मोहम्मद अनीस का घर जला दिया गया था। अब बीएसएफ ने अपने जवान अनीस के घर को फिर से बनाने का ऐलान किया है। अधिकारियों ने कहा कि बीएसएफ अनीस के घर का पुनर्निर्माण कराकर उन्हें शादी का तोहफा देगी।

29 Feb 2020, 9:24 PM

गृहमंत्री अमित शाह से मिले हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर


29 Feb 2020, 9:24 PM

दिल्ली हिंसा में अब तक 167 केस दर्ज, 885 लोग हिरासत में, 13 सोशल मीडिया अकाउंट पर भी केस

दिल्ली पुलिस ने दावा किया है कि शनिवार को उत्तर-पूर्वी दिल्ली से किसी तरह की हिंसा की कोई खबर नहीं है। वहीं पुलिस ने बताया कि दिल्ली में हुई हिंसा के मामले में अब तक कुल 167 एफआईआर दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 36 केस आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किए गए हैं। वहीं पुलिस ने अब तक 885 लोगों को हिंसा के आरोप में हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ चल रही है।

साथ ही पुलिस ने बताया कि दिल्ली हिंसा के मामले में भड़काऊ पोस्ट करने के आरोप में ट्वीटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफर्म के कई अकाउंट्स के खिलाफ 13 केस दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि कई सोशल मीडिया अकाउंट को सस्पेंड भी किया गया है।

29 Feb 2020, 8:21 PM

जिसका साथ दिया जा रहा है वो आज भी राजीव चौक में 'गोली मारो' के नारे लगा रहे: कपिल सिब्बल


29 Feb 2020, 8:11 PM

तालिबान से हुआ अमेरिका का समझौता, 14 महीने में अफगानिस्तान से पूरी सेना वापस बुलाएगा

अमेरिका और तालिबान के बीच शांति समझौते पर शनिवार को मुहर लग गई। समझौते के बाद अमेरिका का लक्ष्य होगा कि वह 14 महीने के अंदर अफगानिस्तान से सभी बलों को वापस बुला ले। यह समझौता कतर के दोहा में हुआ। दोनों पक्षों ने इस समझौते पर हस्ताक्षर कर दिए। इस कार्यक्रम का साक्षी बनने के लिए दुनियाभर के 30 देशों के प्रतिनिधियों को भी बुलाया गया, इनमें भारत भी शामिल है।

29 Feb 2020, 8:10 PM

गंगा में गिरने से बाल-बाल बचे उत्तराखंड के मुख्य न्यायाधीश रमेश रंगनाथन


29 Feb 2020, 7:13 PM

2 मार्च से उत्तर-पूर्वी दिल्ली में भी होंगे 10वीं और 12वीं के परीक्षा

29 Feb 2020, 7:04 PM

दिल्ली हिंसा: NHRC ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसा की जांच के लिए तथ्य-खोज टीम का गठन किया


29 Feb 2020, 7:02 PM

आतंकवादी समूहों से अपने संबंध खत्म करे तालिबान: अमेरिकी विदेश सचिव माइक पोम्पिओ

29 Feb 2020, 7:01 PM

अमेरिका और तालिबान ने 'अफगानिस्तान में शांति लाने के लिए समझौते' पर हस्ताक्षर किया


29 Feb 2020, 7:00 PM

दिल्ली में मौसम बिगड़ने पर 14 विमानों को लखनऊ, अहमदाबाद और जयपुर किया गया डायवर्ट

29 Feb 2020, 6:24 PM

भाईचारा कायम हो यही हमारा लक्ष्य: केजरीवाल


29 Feb 2020, 6:06 PM

14 महीने के भीतर अफगानिस्तान से निकल जाएंगे सभी अमेरिकी सैनिक

29 Feb 2020, 6:04 PM

फांसी से पहले निर्भया के दोषी पहुंचे पटियाला हाउस कोर्ट, तिहाड़ जेल प्रशासन को भेजा गया नोटिस


29 Feb 2020, 6:03 PM

चेन्नई: माधवराम इलाके के एक तेल गोदाम में आग, 12 फायर टेंडर मौके पर

29 Feb 2020, 5:40 PM

दिल्ली के पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव बोले- सांप्रदायिक सौहार्द बहाल करने के लिए कर रहे काम


29 Feb 2020, 5:39 PM

दिल्ली हिंसा: जल्द से जल्द हालात सामान्य करने की हो रही है कोशिश, स्थिति की कर रहे निगरानी: दिल्ली पुलिस

29 Feb 2020, 5:36 PM

दिल्ली हिंसा: मौजपुर, जाफराबाद और बाबरपुर में पुलिस का फ्लैग मार्च


29 Feb 2020, 5:31 PM

निर्भया के दोषी अक्षय ने फांसी से पहले फिर राष्ट्रपति के पास लगाई दया याचिका

निर्भया गैंगरेप और हत्या के दोषी अक्षय ने फांसी से ठीक 3 दिन पहले एक बार फिर से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से गुहार लगाई है। दोषी अक्षय ने राष्ट्रपति के पास फिर से दया याचिका लगाई है। इससे पहले एक बार राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद निर्भया के दोषी अक्षय की दया याचिका खारिज कर चुके हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक अब दोषी अक्षय ने नई दया याचिका लगाई है, जिसमें उसने दावा किया कि पहले दायर की गई दया याचिका में सभी तथ्य नहीं थे।

29 Feb 2020, 5:30 PM

दिल्ली हिंसा: दिल्ली सरकार का ऐलान- उत्तर-पूर्वी दिल्ली की सभी स्कूलें 7 मार्च तक रहेंगी बंद


29 Feb 2020, 4:47 PM

दिल्ली हिंसा: शिव विहार पहुंचा राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग, कहा- दोनों समुदायों पर अत्याचार हुए हैं

दिल्ली हिंसा ग्रस्त शिव विहार में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग पहुंचा। अल्पसंख्यक आतिफ रशीद सदस्य ने कहा, दोनों समुदायों पर अत्याचार हुए हैं। हमने पुलिस से बात की है और हमने उनसे शिकायतों को एफआईआर में बदलने के लिए कहा है। दोनों समुदायों की कम से कम 500 शिकायतें पुलिस के पास आई हैं। हम लोगों से वापस आने का अनुरोध कर रहे हैं।

29 Feb 2020, 4:43 PM

मुंबई में नॉर्वे के विदेश विकास मंत्री ने सामाजिक कार्यकर्ता अफरोज शाह के साथ नदी साफ करने में सहयोग की

मुंबई में नॉर्वे के विदेश विकास मंत्री ने सामाजिक कार्यकर्ता अफरोज शाह के साथ मीठी नदी को साफ करने में दिया सहयोग।


29 Feb 2020, 4:42 PM

दिल्ली हिंसा में घायलों से मिलने के लिए आया हूं: दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन

29 Feb 2020, 4:29 PM

विदाई समारोह में दिल्ली के पुलिस कमिश्नर रहे अमूल्य पटनायक ने दंगों में कॉन्स्टेबल रतन लाल की मौत पर दुख जताया


29 Feb 2020, 4:11 PM

सोमवार को SC के 5 जजों की संविधान पीठ धारा 370 हटाए जाने के खिलाफ दाखिल याचिका पर सुनवाई करेगी

सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों की संविधान पीठ आर्टिकल 370 हटाए जाने के खिलाफ दाखिल याचिका पर सुनवाई करेगी। याचिका में इस कदम को असंवैधानिक करार देने की मांग की गई है।

29 Feb 2020, 4:03 PM

बिहार : गंडक नदी में नाव पलटी, महिला की मौत, 7 लापता

बिहार के गोपालगंज जिले के यादोपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को गंडक नदी में एक नाव के पलट जाने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि सात लोग अभी लापता बताए जा रहे हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, “मेहंदिया गांव के 12 लोग एक नाव पर सवार होकर गंडक नदी पार कर खेती करने जा रहे थे। इसी बीच नाव जैसे ही गहरे नदी में पहुंची वैसे ही पलट गई।”

यादोपुर के थाना प्रभारी दिनेश कुमार यादव ने बताया, “घटना के बाद चार व्यक्ति तैरकर और स्थानीय लोगों की मदद से सुरक्षित नदी से बाहर निकल गए। नदी से एक महिला का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि सात लोग अभी लापता बताए जा रहे हैें। मृतक महिला की पहचान ऊषा देवी के रूप में की गई है।”

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)


29 Feb 2020, 3:55 PM

पिछली बार खारिज की गई याचिका में सभी तथ्य नहीं पेश किए गए थे: अक्षय

निर्भया गैंगरेप केस में दोषी अक्षय ने यह कहते हुए फिर से दया याचिका फाइल की है कि पिछली बार खारिज की गई याचिका में सभी तथ्य नहीं पेश किए गए थे।

29 Feb 2020, 3:53 PM

निर्भया केस: पवन की सजा-ए-मौत को आजीवन कारावास में बदलने वाली याचिका पर सोमवार को सुनवाई होगी

निर्भया गैंगरेप केस में दोषी पवन की क्यूरेटिव पिटिशन पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। पवन ने सजा-ए-मौत को आजीवन कारावास में बदलने के लिए याचिका दी है।


29 Feb 2020, 3:33 PM

मुंबई पुलिस के नए कमिश्नर परमवीर सिंह ने संभाला पदभार, कहा- मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं

मुंबई पुलिस के नए कमिश्नर परमवीर सिंह ने पदभार संभाल लिया है। उन्होंने कहा कि मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं अच्छी कानून-व्यवस्था बनाए रखूंगा। स्ट्रीट अपराध, महिलाओं की सुरक्षा, और अंडरवर्ल्ड अपराधों पर अंकुश लगाना मेरी प्राथमिकताएं होंगी।

29 Feb 2020, 3:24 PM

दिल्ली हिंसा : जीटीबी अस्पताल में एक और अन्य घायल भर्ती

उत्तरी पूर्वी दिल्ली में हुई हिसा में घायल एक और व्यक्ति को दिलशाद गार्डन स्थित गुरु तेग बहादूर अस्पताल में शनिवार को भर्ती कराया गया। वहीं अस्पताल के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल में भर्ती पीड़ितों की संख्या 239 हो गई है। हिंसा में मारे गए लोगों की कुल संख्या 41 हो गई है, जिसमें 38 मौतों की रिपोर्ट जीटीबी अस्पताल और तीन मौतों की रिपोर्ट लोक नायक जय प्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल से मिली है। जीटीबी अस्पताल के अधिकारियों ने कहा, पुलिस के अनुरोध पर अब तक 25 शवों का पोस्टमार्टम किया जा चुका है। सभी शवों को अस्पताल के मुर्दा घर में रखा गया है। इन 13 शवों में से छह शव अज्ञात लोगों के हैं।


29 Feb 2020, 2:57 PM

मलेशिया के अगले प्रधानमंत्री होंगे मुहीदीन यासिन: रायटर

29 Feb 2020, 2:56 PM

दिल्लीः बीएसएफ की टीम ने जवान मोहम्मद अनीस के घर का दौरा किया

दिल्ली में बीएसएफ की टीम ने जवान मोहम्मद अनीस के घर का दौरा किया। उपद्रवियों ने बीएसएफ जवान के खजूरी खास स्थित घर में आग लगा दी थी। बीएसएफ के डीआईजी हेडक्वॉर्टर्स पुष्पेंद्र राठौर का कहना है कि जवान फिलहाल ओडिशा में पोस्टेड है, उसका ट्रांसफर जल्द ही दिल्ली कर दिया जाएगा।

बीएसएफ के इंजीनियर हमारे साथ आए हैं। वे कांस्टेबल मोहम्मद अनीस के घर की मरम्मत करेंगे। बीएसएफ अपने कल्याण कोष से परिवार को वित्तीय सहायता प्रदान करेगा।


29 Feb 2020, 2:53 PM

दिल्ली हिंसा प्रभावित शिव विहार के इलाके में पहुंचे दिल्ली सरकार के अधिकारी, नुकसान का कर रहे हैं मुआयना

दिल्ली हिंसा प्रभावित शिव विहार के इलाके में दिल्ली सरकार के अधिकारी पहुंचे । संपति के नुकसान का मुआयना कर रहे हैं। एसडी प्रदीप तयाल का कहना है कि लोगों को फॉर्म बांटे जा रहे हैं, जिससे कि तत्काल 25 हजारे रुपये की सहायता दी जा सके।

29 Feb 2020, 2:49 PM

दिल्लीः राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर नारे लगा रहे 6 लड़कों को हिरासत में लिया गया

दिल्ली मेट्रो डीसीपी ने कहा कि दोपहर साढ़े बारह बजे 6 लड़के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर 'देश के गद्दारों को...' का नारा लगा रहे थे, हमने उन्हें हिरासत में लिया है। पूछताछ जारी है।


29 Feb 2020, 1:54 PM

देश में निवेश निरंतर कम हो रहा है: आनंद शर्मा

कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, “देश में निवेश निरंतर कम हो रहा है। इस तिमाही में निवेश 0.6% है। ये गिरावट 9.8% के मुकाबले है। हम सरकार ये पूछना चाहते हैं कि इसके बावजूद वो ये कैसे कह रही है कि हम रिकवरी के रास्ते पर हैं?”

उन्होंने आगे कहा, “सरकार वार्षिक जीडीपी 5% बता रही है। निवेश के बाद सबसे बड़ी चिंता विनिर्माण की है, जहाँ से रोजगार पैदा होते हैं। यह -0.2% है। इसका मतलब है कि निर्माण नहीं हो रहा, कारखाने बंद पड़े हैं।”

उन्होंने आगे कहा, बीजेपी सरकार के बजट के आंकड़े सही नहीं है। सरकार को राजस्व ₹11 लाख करोड़ आया है और बजट ₹26 लाख करोड़ का है, बजट राजस्व पर ही निर्भर होता है। अब क्या तीन महीने में ₹15 लाख करोड़ आएंगे? अगर नहीं आते हैं, तो यह बहुत बड़ा घाटा है। सरकार वास्तविकता को न नकारे ।

29 Feb 2020, 1:44 PM

अगर सरकारी खर्चे को देखें, रक्षा, प्रशासन, सेवा क्षेत्र को निकाल दें, तो जीडीपी 3.7% है: आनंद शर्मा

कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा, “हम सरकार के कल के दावे को खारिज करते हैं कि भारत की अर्थव्यवस्था में गिरावट अब खत्म हो रही है और अब आगे सुधार हो रहा है। अगर सरकारी खर्चे को देखें, रक्षा, प्रशासन, सेवा क्षेत्र को निकाल दें, तो जीडीपी 3.7% है।”


29 Feb 2020, 1:36 PM

जीडीपी पिछले सात सालों में सबसे कम रहा, यह एक चिंता का विषय है: आनंद शर्मा

भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा, “कल जीडीपी की तीसरी तिमाही के आंकड़े आये हैं। हमेशा तीसरी तिमाही के आंकड़े सबसे मजबूत होते हैं। एक तो खरीफ़ की फसल, जो इस बार अच्छी हुई। दूसरा यह त्योहारों का समय रहता है। इस समय खपत भी होती है , मांग भी बढ़ती है, बिक्री भी होती है, इसलिए पिछले दशकों से तीसरी तिमाही का जीडीपी सबसे उपर रहता है। लेकिन जीडीपी पिछले सात सालों में सबसे कम रहा और निरंतर सात तिमाही में यह गिरती जा रही है। यह एक चिंता का विषय है।”

उन्होंने आगे कहा, “हमेशा वो डबल डिजिट में रहती थी। पिछली बार भी सिंगल डिजिट में रही और इस बार भी सिंगल डिजिट में है। दशकों में ऐसा नहीं हुआ, जो अब निरंतर हो रहा है। हालांकि आंकड़ा 4.7 का है, पर नॉमिनल जीडीपी जिसमें मुद्रास्फीति, इन्फ्लेशन फैक्टर इन होती है। वो 7.7 है।”

29 Feb 2020, 1:20 PM

निर्भया के दोषियों की मानसिक हालात को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल

निर्भया के दोषियों की मानसिक हालात को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की गई है। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से हस्तक्षेप की मांग की गई है।


29 Feb 2020, 12:59 PM

उन्नाव रेप पीड़िता के पिता की हिरासत में हुई मौत मामले में 4 मार्च को आएगा फैसला

उन्नाव रेप कांड में पीड़िता के पिता की न्यायिक हिरासत में कथित हत्या मामले में दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने शनिवार को फैसला टाल दिया है। अब कोर्ट 4 मार्च को फैसला सुना सकता है. रेप पीड़िता के पिता की हत्या का आरोप बीजेपी के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर है। इस मामले में कुलदीप समेत कुल 10 लोगों पर आरोप तय किए गए हैं।

29 Feb 2020, 12:59 PM

25 फरवरी की शाम से हिंसा की घटनाएं नहीं हुई हैं: संयुक्त पुलिस आयुक्त

दिल्ली हिंसा को लेकर संयुक्त पुलिस आयुक्त ने कहा कि 25 फरवरी की शाम से हिंसा की घटनाएं नहीं हुई हैं। हमने आज सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक धारा 144 में छूट दी है, क्योंकि स्थिति नियंत्रण में है। हम आगे निगरानी करेंगे।


29 Feb 2020, 12:57 PM

दिल्ली हिंसा में घायल एसीपी गोकुलपुरी अनुज कुमार ने कहा- हमारे ऊपर पथराव हो रहे थे

दिल्ली हिंसा में घायल एसीपी गोकुलपुरी अनुज कुमार ने बताया कि 24 फरवरी को मैं उन्हें (डीसीपी शहादरा अमित शर्मा) अस्पताल ले जा रहा था, क्योंकि वह घायल थे। पथराव करने वाले पथराव कर रहे थे और मुझे भी सिर पर चोट लगी। हमें नहीं पता था कि रतन लाल को गोली लग गई थी। हम रतन लाल को जीटीबी अस्पताल ले गए, जहां उसे बचाना नहीं जा सका।

29 Feb 2020, 12:55 PM

भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट मैच: पहले दिन कीवियों की स्थिती मजबूत, 63 रन की बनाई बढ़त

न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने पहले दिन भारतीय को 242 रनों पर समेटने के बाद कीवी टीम ने बिना विकेट खोए 63 रन बना लिए हैं। टॉम लाथम 27 और टॉम ब्लन्डल 29 रन पर बैटिंग कर रहे हैं। न्यूजीलैंड भारत से 179 रन पीछे है।


29 Feb 2020, 12:32 PM

मुंबई पुलिस कमिश्नर नियुक्त हुए डीजी एसीबी परमबीर सिंह

29 Feb 2020, 12:18 PM

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के बीच मुलाकात


29 Feb 2020, 12:15 PM

दिल्ली हिंसा के प्रभावित लोगों को जेएनयू कैंपस में शरण देने के जेएनयूएसयू के ऐलान पर वीसी एम जगदीश कुमार ने दी प्रतिक्रिया

दिल्ली हिंसा के प्रभावित लोगों को जेएनयू कैंपस में शरण देने के जेएनयूएसयू के ऐलान पर वीसी एम जगदीश कुमार ने कहा, “छात्रों को सलाह दी है कि ऐसे खुला आमंत्रण ना दें। इसकी जगह वे जरूर सामान कैंपस से जुटाकर मानवीय मदद लोगों को पहुंचाते हैं।”

29 Feb 2020, 11:36 AM

कोरोना वायरस: ईरान में भारत के राजदूत ने कहा- जो भारतीय वापस आना चाहते हैं आ सकते हैं

ईरान में भारत के राजदूत धामू गद्दाम का कहना है कि कोरोना वायरस को देखते हुए वहां से जो भारतीय वापस आना चाहते हैं ,उन्हें भारत वापस लाने के लिए स्थानीय अधिकारियों से बातचीत चल रही है।


29 Feb 2020, 11:15 AM

कोरोना वायरस के कारण अमेरिका ने ASEAN सम्मेलन स्थगित किया

कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए अमेरिका ने एक बड़ा फैसले लिया है। दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संगठन के नेताओं के साथ एक विशेष शिखर सम्मेलन को स्थगित कर दिया है। यह शिखर सम्मेलन मार्च के दूसरे हफ्ते में लास वेगास में आयोजित होने वाला था। इस शिखर सम्मेलन के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और आसियान देशों के नेताओं के बीच द्विपक्षीय बैठकों की योजना बनाई गई थी।

29 Feb 2020, 10:43 AM

राजधानी में नफरत से जुड़ी सामग्रियां काफी ज्यादा फैलाई जा रही हैं, इसके बारे में तुरंत सूचना दें: दिल्ली सरकार

दिल्ली सरकार के सूत्रों के अनुसार हालिया हिंसा के बाद राजधानी में नफरत से जुड़ी सामग्रियां काफी ज्यादा फैलाई जा रही हैं। अगर किसी को ऐसा मेसेज मिलता है तो इसके बारे में दिल्ली सरकार को सूचना दें। दिल्ली सरकार ऐसे मामलों को पुलिस को बढ़ाएगी। शिकायतों के लिए दिल्ली सरकार एक वॉट्सऐप नंबर भी जारी करेगी।


29 Feb 2020, 10:36 AM

दूसरा टेस्ट : भारत की पहली पारी 242 रन पर सिमटी, पेसर जैमीसन ने झटके 5 विकेट

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच क्राइस्टचर्च में खेला जा रहा है। मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। न्यूजीलैंड ने भारत को 63 ओवरों में समेट दिया है। टीम इंडिया पहली पारी में 242 रन पर आउट हो गई है।

29 Feb 2020, 10:20 AM

BJP सरकार को धमकी, देशिकेंद्र स्वामी ने कहा- जब चाहूं कर्नाटक सरकार के 10 MLA से इस्तीफा दिला दूं

श्रीशैला सारंग मठ के द्रष्टा, सारंगधारा देशिकेंद्र स्वामी ने कर्नाटक के कलबुर्गी में कहा कि अगर बीएस येदियुरप्पा के नेतृत्व वाली सरकार एक साल के भीतर दत्तात्रेय पाटिल रेवूर (बीजेपी विधायक) को मंत्रिमंडल में शामिल करने में विफल रहती है, तो वह कर्नाटक क्षेत्र के कल्याण के बीजेपी के कम से कम 10 विधायकों को इस्तीफा देने के लिए कह सकते हैं।


29 Feb 2020, 9:57 AM

उत्तर पूर्वी दिल्ली में पटरी पर लौट रही जिंदगी। अभी भी तैनात है पुलिस, धारा 144 लागू, देखें तस्वीरें

29 Feb 2020, 9:20 AM

हिमाचल प्रदेश के चंबा इलाके में 3.2 तीव्रता के भूंकप के झटके


29 Feb 2020, 9:16 AM

जेल से सुनवाई के लिए जा रहे आजम खान ने कहा- आतंकवादी की तरह किया जा रहा है व्यवहार

यूपी के सीतापुर से रामपुर सुनवाई के लिए जा रहे समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान ने कहा कि मेरे साथ एक आतंकवादी की तरह सलूक किया जा रहा है।

29 Feb 2020, 9:16 AM

ओडिशाः पुरी के जगन्नाथ मंदिर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह


29 Feb 2020, 8:43 AM

मेघालय में CAA और ILP पर बवाल, केएसयू और गैर जनजातीय लोगों के बीच झड़प के बाद लगा कर्फ्यू

मेघालय में 'खासी स्टूडेंट्स यूनियन' और गैर जनजातीय लोगों के बीच झड़प को देखते हुए मेघालय पुलिस ने शिलॉन्ग और आसपास के इलाके में लगाया कर्फ्यू। 6 जिलों में इंटरनेट सेवाएं ठप। ये झड़प केएसयू द्वारा नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और इनर लाइन परमिट (आईएलपी) पर चर्चा के लिए बुलाई गई बैठक के बाद हुई है।

29 Feb 2020, 8:43 AM

स्विट्जरलैंड के जिनेवा में लगे पाकिस्तानी सेना के खिलाफ पोस्टर


29 Feb 2020, 8:15 AM

भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट मैच: टीम इंडिया को चौथा झटका

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच क्राइस्टचर्च में खेला जा रहा है। मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। अजिंक्य रहाणे को साउदी ने किया 7 के स्कोर पर आउट हो गए हैं। भारत को 113 रन पर लगा चौथा झटका लगा है। एक बार फिर से टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर लड़खड़ाते हुए।

29 Feb 2020, 7:18 AM

IND vs NZ: लंच से पहले भारत ने 23 ओवर में 2 विकेट पर बनाए 85 रन


29 Feb 2020, 7:05 AM

पाकिस्तान के सिंध में भयानक हादसा, रेलवे क्रॉसिंग पर बस की ट्रेन से टक्कर, 30 की मौत, कई घायल

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग को पार करने की कोशिश करते वक्त एक यात्री बस के एक ट्रेन की चपेट में आ जाने से 30 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक यह जानकारी मिली है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia